इस शख्स ने तैयार की ट्रंप की चुनावी रणनीति
साल 2014 में अविनाश ने आंध्रप्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस की चुनावी रणनीति बनाने में बिजी थे। तब अविनाश ने सोचा भी नही था कि एक दिन वो दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्रपति को चुनाव जीतने में मदद करेंगे। अविनाश उस टीम का हिस्सा थे जो ट्रंप की चुनावी रणनीति तैयार कर रही थी। अविनाश एरिजोना रिपब्लिकन पार्टी के लिए एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्ट के पद पर काम कर रहे थे। रिपब्लिकन कंडीडेट डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ड्रेमोक्रेटिक विरोधी हिलेरी क्लिंटन को हरा कर अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति होने का गौरव प्राप्त किया है।
भारत में भी कर चुके हैं चुनावी कैंपेन
यह सब इसलिए हो सका क्योंकि ट्रंप के पीछे बेहद उम्दा चुनावी रणनीति तैयार करने वाली टीम काम कर रही थी। अविनाश आंध्र प्रदेश के राजामुंद्री क्षेत्र से हैं। उनके बाबा लोकल स्तर पर राजनीति किया करते थे। जिसके चलते अविनाश को भी राजनीति में रूचि हुई। अविनाश ने बताया कि उन्होंने ट्रंप का चुनावी कैंपेन ज्वाइन करने के लिए अपनी एचसीएल की जॉब को भी छोड़ दिया। 2014 में आंध्र प्रदेश के सामान्य चुनावों के लिए भी कांग्रेस की रणनीति भी अविनाश ने ही तैयार की थी। अविनाश ने बताया कि हिलेरी के अपोजिट खड़े ट्रंप अपना चुनाव सिर्फ इसलिए हार रहे थे कि पूरी मीडिया उनके खिलाफ था।
मोदी सरकार का स्लोगन हुआ कॉपी
अमेरिकन सेलेब्रिटी भी ट्रंप के खिलाफ हिलेरी का साथ दे रहे थे। जिसके बाद हमारी टीम ने ट्रंप की पूरी चुनावी रणनीति को बदल दिया और उन्हें जीत मिली। ट्रंप उन लोगों के खिलाफ हैं जो अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं। अविनाश ने बताया कि शलभ नाम का एक हिन्दू संगठन भी ट्रंप का ही साथ दे रहा था। जिसने मोदी के चुनावी कैंपेन की एक लाइन अबकी बार मोदी सरकार को कॉपी कर अब की बार ट्रंप सरकार का आयडिया भी दिया। जिसने अमेरिका में रह रही हिन्दू कम्यूनिटी को भी आकर्षित किया और ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीत गए।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk