1998

1998 का फीफा वलर्ड कप फ्रांस में खेला गया था और अपने होम ग्राउंड का एडवानटेज उठाते हुए फ्रांस ने यहां ब्राजील को मात दी थी. फ्रांस ने ये मुकाबला 3-0 से जीता था.

वो चार महारथी जिन्होंने जीते 1998-2010 तक की फीफा ट्रॉफी

2002

2002 का फीफा वलर्ड कप योकोहोमा, जापान में खेला गया था. इसमें वलर्ड की स्ट्रांगेस्ट फुटबॉल टीम मानी जाने वाली ब्राजील ने जर्मनी के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की थी.

वो चार महारथी जिन्होंने जीते 1998-2010 तक की फीफा ट्रॉफी

2006

2006 का फीफा वलर्ड कप फाइनल बेहद रोमांचक रहा. इस फाइनल में फ्रांस और इटली आमने-सामने थे और दोनो ही टीमों ने मुकाबला खत्म होने तक एक- एक गोल ही किया जिसके कारण टाई ब्रेकर के रूप में पेनॉलिटी शूट हुआ और इटली ने फ्रांस के मुंह से जीत निकाल ली.

वो चार महारथी जिन्होंने जीते 1998-2010 तक की फीफा ट्रॉफी

2010

2010 में फीफा साउथ अफ्रीका में खेला गया और जोहानसबर्ग के फुटबॉल ग्राउंड पर स्पेन और नीदरलैंड के बीच मोस्ट अवेटिंग फाइनल मैच खेला गया. कड़े मुकाबले के बाद स्पेन ने फीफा कप को 1-0 से जीत लिया.

वो चार महारथी जिन्होंने जीते 1998-2010 तक की फीफा ट्रॉफी

inextlive from News Desk