एक तस्वीर ने बनाया कैप्टन कूल
दरसल इन दिनों भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लेंड में है। टीम वहां पर महिला वर्ल्ड कप खेलने गयी है और इंग्लैंड को मात देकर शानदार शुरूआत कर चुकी है। इसी मैच के दौरान टीम की कप्तान मिताली राज की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में मिताली मैच के पहले अपने पैड पहने हुए एक किताब पढ़ती नजर आ रही हैं। ये तस्वीर खुद आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये कहते हुए साझा की है, कि मिताली से ज्यादा शांत कोई नहीं है। इस तस्वीर के बाद से ही मिताली नयी कैप्टन कूल कही जा रही हैं।
मिताली राज ने फेवरेट मेल क्रिकेटर के सवाल पर पाक रिपोर्टर की जमकर लगाई क्लास
We caught up with @M_Raj03 to find out what she thinks about her #MithaliRaj emoji and what she was reading before going in to bat today! 📚 pic.twitter.com/2bORKDtYdf
— ICC (@ICC) June 24, 2017
मिताली ने बताया किताब पढ़ने का राज
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद ने खुलासा किया कि मैच में अपनी बैटिंग के पहले उन्हें कुछ पढ़ना काफी रिलैक्स कर देता है और वो शांत मन से मैदान पर उतरती हैं। अब चूंकि उस समय किंडल्स ओपन नहीं कर सकतीं इसलिए वो अपने कोच से मंगा कर बुक्स पढ़ती हैं। ये तस्वीर ऐसे ही मौके की है। इंग्लैंड के साथ मैच में 71 रन बनाने के बाद मिताली सात लगातार पारियों में अर्द्ध शतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गयी हैं। वैसे भी मिताली के रिकॉर्ड कई पुरुष टीम के सीनियर सदस्यों से ज्यादा शानदार हैं।
जानें किस महिला टीम ने जीते हैं कितने क्रिकेट वर्ल्ड कप
ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट टीम को देख रुक गई सबकी सांसे! हर खिलाड़ी सुपर मॉडल से कम नहीं
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk