विदेशी महिला पहलवानों से लड़ेंगी कविता
हरियाणा के मालवी गांव की ‘हार्ड लेडी’ कविता दलाल प्रोफेशनल कुश्ती में इतिहास रचने जा रही है। कविता दुबई में प्रोफेशनल कुश्ती में विदेशी पहलवानों को चुनौती देंगी। डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप में उनका सामना 15 से 18 विदेशी महिला पहलवानों से होगा। वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) ने कविता के सेलेक्शन की पुष्टि कर दी है। वह पहली बार आयोजित हो रहे Mae Young Classic कंप्टीशन में हिस्सा लेंगी। हार्ड लेडी के नाम से मशहूर कविता फिलहाल डब्ल्यूडब्ल्यूएफ पहलवान ग्रेट खली की जालंधर स्थित एकेडमी में जमकर पसीना बहा रही हैं। कविता को लेडी खली के नाम से भी जाना जाता है।
साउथ एशियन गेम्स में जीता था स्वर्ण
खली की जालंधर स्थित एकेडमी में पिछले दिनों ट्रायल हुए थे, जिसमें डब्ल्यूडब्ल्यूई के सदस्यों ने कविता सहित आठ पहलवानों का चयन किया। कविता को प्रोफेशनल कुश्ती में आए सिर्फ सात माह हुए हैं, लेकिन उसने अपनी प्रतिभा से सबको चौंका दिया है। रेसलिंग से पहले कविता वेट लिफ्टिंग में भी कई मेडल जीत चुकी हैं। फरवरी 2016 में साउथ एशियन गेम्स में कविता ने स्वर्ण पदक जीता था।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk