कॉमेडियन पिता का बेटा बनना चाहता था हीरो
4 दिसंबर 1963 को जन्में जावेद जाफरी का सपना ही था हीरो बनने का। जावेद के पिता जगदीप पुरानी फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन रहे हैं। जावेद को लगा कि वह पिता की तरह सिर्फ एक हास्य कलाकार नहीं बल्िक संजीदा एक्टर बनकर दिखाएंगे। सन 1985 में जावेद की पहली फिल्म आई 'मेरी जंग', फिल्म में उनके अभिनय को ज्यादा सराहना नहीं मिली। समय गुजरता गया, जावेद का हुनर और निखरता गया हालांकि वह जो कुछ सोचकर फिल्मों में आए थे वो उन्हें नहीं मिला।
आखिर में कॉमेडी ही जंच पाई
आखिरकार जावेद को वही काम करना पड़ा, जो उनके पिता करते थे। जावेद ने फिल्मों में बतौर कॉमेडियन काम करना शुरु किया और काफी पसंद भी किए गए। फिल्म धमाल हो या डबल धमाल उसमें निभाया मानव का किरदार आज भी लोगों को याद है। इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज किंग' में भी जावेद अहम भूमिका में रहे। वह कुछ बड़ी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं जिसमें मैं प्रेम की दीवानी हूं, जजंतरम ममंतरम, सलाम नमस्ते, ता रा रम पम, 3 इडियटस, कमबख्त इश्क, लफंगे परिंदे, डबल धमाल, बेशरम, वार छोड़ ना यार, बैंग बैंग शामिल हैं।
बेटी को लेकर छाए सुर्खियों में
बीते लंबे समय से छोटे या बड़े पर्दे से नदारद होने वाले जावेद जाफरी इन दिनों फिर चर्चा का केंद्र बनने लगे हैं। इस बार उनके चर्चा का केंद्र बनने का कारण खुद वो नहीं हैं, बल्िक उनकी बेटी है। उनकी बेटी अलाविया सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।
ऐसे बनीं चर्चा का केंद्र
जावेद की बेटी अलाविया काफी ग्लैमरस लाईफस्टाईल जीती हैं। वह बेहद खूबसूरत भी हैं। अलाविया को इंस्टाग्राम पर करीब 1 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इसी के साथ वह खुद भी लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।
जिस तरह अन्य स्टार किड्स धीरे-धीरे फिल्मों का रुख कर रहे हैं, ऐसे में जावेद की बेटी भी जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करती नजर आएंगी।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk