सबसे पहले बात करते हैं आमिर खान की जो हाल तक अनुष्का 'पीके' और 'धूम' से कैटरीना का समीर बन कर लोगों के सामने आना पसंद करते रहे हैं. सिंसियर रोल करने के बावजूद आमिर लवर ब्वॉय ही बने थे. लेकिन अब सिचुएशन बदल रही है. वे 'दंगल' में चार युवा बेटियों के पिता का रोल करने जा रहे हैं. इस फिल्म में वो लगभग 55 साल के रिटार्यड पहलवान का रोल कर रहे हैं जो अपनी बेटियों को स्थापित करना चाहता है महिला पहलवानों के तौर पर. सबसे बड़ी बात आमिर अपने करेक्टर को लेकर बेहद खुश और एक्साइटेड हैं उन्हें कहानी इतनी पसंद है कि पापा के रोल से कोई दिक्कत नहीं है. आमिर खुद 50 के हैं पर अपने से ज्यादा उम्र के इस रोल को पाकर बड़े सेटिस्फाइड हैं.
अजय देवगन
इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम है अजय देवगन का. वैसे तो 46 के हो चुके अजय काफी पहले एक दो फिल्मों में किडस के फादर का रोल प्ले कर चुके हैं लेकिन मलायम फिल्म 'दृश्यम' के इसी नाम से बन रहे हिंदी रीमेक में वो दो टीनएज बेटियों के फादर का करेक्टर प्ले कर रहे हैं. हाल ही में 'सिंघम रिर्टन्स' और 'एक्शन जैक्सन' जैसी फिल्मों में अपने माचो अपीयरेंस के लिए चर्चा में रहने वाले अजय इस फिल्म में रोल के लिए बहुत खुश हैं. फिल्म में उनकी बेटियों का रोल ईष्ठा दत्ता और मृणाल जाधव प्ले कर रही हैं. इस फिल्म से अजय का एक इमोशनल अटैचमेंट हो गया है. श्रेया सरन फिल्म में उनकी वाइफ बनी हैं.
अनिल कपूर
वैसे 58 के हो चुके अनिल कपूर के हाल की फिल्मों में ज्यादातर रोल 30 से 35 साल के शख्स ही रहे हैं. उनके बारे में भतीजे अजुर्न कपूर ने कहा था कि अनिल चाचू किसी भी फिल्म में उनके बड़े भाई के रोल के लिए परफेक्ट च्वाइस हैं और वो इस रोल को पूरे कन्विक्शन के साथ प्ले कर सकेंगे. वहीं अनिल ने एक टीवी चैट शो में कहा था कि वे किसी फिल्म में अपनी बेटी सोनम कपूर के फादर का रोल करना पसंद नहीं करेंगे. वही अनिल इस अगले हफ्ते रिलीज हो रही फिल्म 'दिल धड़कने दो' में प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह जैसे एक्टर्स के फादर का रोल प्ले कर रहे हैं. इस रोल में अनिल को खासा अप्रिशिएसन भी मिल रहा है.
सनी देयोल
पिछले दिनों अपनी फिल्म 'सिंह साहब दी ग्रेट' में 58 के हो चुके सनी देयोल ने 19 साल की उवर्शी रौतेला के अपोजिट लीड रोल प्ले किया था. अब वही सनी अपनी ही उम्र के एक शख्स का करेक्टर प्ले करने जा रहे हैं. फिल्म 'घायल' के सीक्वल में सनी एक टीनएज बेटी के फादर बनेंगे. फिल्म में आंचल मुंजाल उनकी बेटी का करेक्टर प्ले करेंगी.
जैकी श्राफ
इस लिस्ट में जैकी श्राफ का नाम भी लिया जाएगा जिन्होंने फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में अभिषेक बच्चन के फादर का रोल प्ले किया था. अब वो एक बार फिर अक्षय कुमार और वरुण धवन जैसे एक्टर्स के फादर का रोल प्ले करते दिखाई देंगे. करन मल्होत्रा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'ब्रदर्स' वे इन दोनों सितारों के पिता की भूमिका में हैं.
संजय दत्त
वैसे अगर ऐसी लिस्ट की बात हो रही है तो फिल्म 'किडनैप' के लिए संजय दत्त के रोल को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता. किसी फिल्म में युवा बेटी के पिता का रोल प्ले करने का साहस शायद सबसे पहले उठाने वालों में संजय दत्त का ही नाम लिया जाएगा.
तब्बू
बात वैसे तो एक्टर्स की हो रही है पर इस लिस्ट में एक एक्ट्रेस को शामिल करना गलत नहीं होगा. हाल ही में फिल्म 'हैदर' में शाहिद कपूर की मां के दमदार करेक्टर में नजर आने वाली तब्बू शायद ऐसी पहली हिरोइन हैं जिन्होंने ऐसी हिम्मत की है. इमेज के लिए कांशस बॉलीवुड में लीक से हट कर इस कांप्लेक्स रोल ने ही शायद तब्बू को एक बार फिर मुख्यधारा में लाकर खड़ा कर दिया है.
Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk