इंडिया में बिकेंगे एंड्रॉयड वन
मीडिया टेक को उम्मीद है कि गूगल द्वारा लांच किए गए स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन को इंडिया में दो मिलियन यूजर्स द्वारा खरीदा जाएगा. दुनिया में दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट इंडिया में इस स्मार्टफोन के अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीद है. दरअसल गूगल ने इस फोन को 6399 रुपये में लांच किया है जो प्राइस के हिसाब से इंडियन स्मार्टफोन यूजर्स के लिए काफी अफॉर्डेबल साबित हो सकता है.
टेक्नकली काफी स्ट्रॉंग है एंड्रॉयड वन
गूगल का नया स्मार्टफोन टेक्नीकली काफी स्ट्रॉंग है. गूगल ने इस डिवाइस में मीडियाटेक की S-MT6582 की सिस्टम ऑन चिप लगाई थी. इसके लिए क्वाड एआरएम कॉर्टेक्स A7 प्रोसेसर लगाया हुआ था. इस चिप की मदद से एंड्रॉयड वन यूजर्स को मल्टी-टास्किंग एक्सपिरियंस देता है. इस बारे में मीडियाटेक के यूएस बिजनेस डेवलेपमेंट मोहित भूषण ने बताया कि हमें उम्मीद है कि इंडिया में एंड्रॉयड वन की 1.5 मिलियन से 2 मिलियन यूनिट्स बिकेंगे.
कंपटीशन सुधारेंगा अन्य स्मार्टफोन मेकर्स को
मोहित भूषण ने इस बारे में आगे बताते हुए कहा कि इस डिवाइस के लांच होने से मार्केट में थोड़ा बदलाव आएगा. हालांकि इस बारे में अच्छा बदलाव यह आएगा कि इस स्मार्टफोन के मार्केट में आने से अन्य स्मार्टफोन मेकर्स भी अपनी डिवाइसों को इन्नोवेट करने का प्रयास करेंगे.
Hindi News from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk