अहमदाबाद (पीटीआई )। हार्दिक पटेल पाटीदारों को आरक्षण और किसानों की कर्ज माफी को लेकर शहर के बाहर बने अपने घर पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं। 25 अगस्त से उनका ये आमरण अनशन जारी है। ऐसे में कल उनसे नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर मुलाकात करने पहुंची लेकिन निराश होकर लौटना पड़ा। हार्दिक के समर्थकों ने किसान विरोधी बताते हुए उन्हेंं नहीं मिलने दिया।
मेधा को यहां आने की कोई जरूरत नहीं
पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के संयोजक गीता पटेल ने कहा कि हर कोई जानता है कि पाटकर गुजरात और नर्मदा बांध की सबसे बड़ी विरोधी रही हैं।मेधा पाटकर की वजह से ही कई सालों तक खेती के लिए पानी नहीं मिल पाया। ऐसे में उन्हें यहां आने की कोई जरूरत नही है। वहीं हार्दिक से बिना मुलाकात किए लौटी मेधापाटकर ने मीडिया से कहा यह गुजरात में लोगों को गलतफहमी है। हम किसान विरोधी नही हैं।
किसानों के समर्थन में आवाज उठा रहे
ऐसे में साफ है कि आज भी लोगों को नर्मदा बांध मुद्दे के बारे में सही मामला नहीं पता है। उन्हें नहीं मालूम है कि हम किसानों के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं। हजारों पाटीदार किसान हमारे साथ लड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें पूर्ण पुनर्वास पैकेज नहीं मिले हैं। मेधा ने यह भी बताया कि मुझे नहीं लगता मेरे यहां आने का विरोध होगा क्योंकि आने से पहले मैंने कल फोन पर हार्दिक से बात भी की थी। उस समय उन्हें मिलने में कोई दिक्कत नहीं थी।
अब भाजपा में ऐसा करने का दम नहीं
बता दें कि शुक्रवार को हार्दिक ने ऐलान किया था कि वह अब पानी भी नहीं पिएंगे। हालांकि एक धार्मिक नेता ने उन्हें कल थोड़ा सा पानी पिलाया है। वहीं गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा भी कल हार्दिक से मिलने पहुंचे। उन्होंने गुजरात की तारीफ करते हुए कहा कि यह महात्मा गांधी और सरदार पटेल की भूमि है। ब्रिटिश सरकार ने भी कभी लोगों की आवाज नहीं दबाई, तो अब भाजपा में ऐसा करने का दम नहीं है।
अपने इन 5 नए वीडियो से मौज करने को बोले वायरल वीडियो स्टार हार्दिक पटेल, पढ़ें 5 खास बातें
National News inextlive from India News Desk