21,000 स्टूडेंट
मेघालय बोर्ड आज 12वीं के रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। ऐसे में सभी स्टूडेंट का खुश होना स्वाभाविक है। मेघालय बोर्ड की 12 वीं की परीक्षाओं का आयोजन मेघायल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हर साल कराता है। मेघालय बोर्ड ने हर साल की तरह इस साल भी 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से मार्च के दौरान आयोजित कराई थी। जिसमें दसवीं क्लास के एग्जाम में करीब 21,000 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। आज बोर्ड रिजल्ट घोषणा के बाद बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in पर रिजल्ट अपलोड कर देगा।
मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल
मेघालय बोर्ड परीक्षा परिणाम परीक्षाएं समाप्त होने के 40 से 60 दिनों के भीतर घोषित कर दिया जाता है, लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की तिथि में किसी भी बदलाव के लिए तैयार रहें। यह तकनीकी या बोर्ड के नियंत्रण से परे किसी अन्य रुकावट की वजह से हो सकता है। मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की स्थापना 25 सितंबर 1973 में तुरा में हुई थी है। इससे करीब 1300 से अधिक स्कूल जुड़े हुए हैं। सबसे खास बात तो यह है है कि मेघालय बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट देशभर में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्य होते हैं।
यहां भी देखें
National News inextlive from India News Desk
National News inextlive from India News Desk