शारजाह (पीटीआई)। आरसीबी प्लेयर डैन क्रिश्चियन और उनकी प्रेग्नेंट पार्टनर जार्जिया डन को आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लीग के मौजूदा सीजन से बाहर होने के बाद ऑनलाइन दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा। यही नहीं मैक्सवेल के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। गुस्साए मैक्सवेल ने ऑनलाइन ट्रोल्स को "कचरा" और "बिल्कुल घृणित" बताते हुए उनकी खिंचाई की, वहीं क्रिश्चियन ने अनुरोध किया कि उनकी पार्टनर को इससे दूर रखा जाए।
मैक्सवेल ने लगाई लताड़
मैक्सवेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, "आरसीबी का शानदार सीजन, दुर्भाग्य से हम वहां नहीं पहुंच पाएं जहां हमने सोचा था कि हमें होना चाहिए। एक अद्भुत सीजन था ये। सोशल मीडिया पर जो कचरा बह रहा है वह बिल्कुल घृणित है।" उन्होंने कहा, "हम इंसान हैं जो हर दिन सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। शायद गाली देने के बजाय एक सभ्य व्यक्ति बनने की कोशिश करें।" मैक्सवेल का यह बयान तब आया है जब आरसीबी सोमवार रात यहां एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स से चार विकेट से हारकर टी20 लीग से बाहर हो गई थी।
— Glenn Maxwell (@Gmaxi_32) October 11, 2021
असली फैंस को दिया धन्यवाद
स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने इस सीजन में आरसीबी की यात्रा के दौरान उनके प्यार और समर्थन के लिए "असली प्रशंसकों" को धन्यवाद दिया। मैक्सवेल ने लिखा, "असली फैंस को धन्यवाद जिन्होंने अपना सब कुछ देने वाले खिलाड़ियों के लिए प्यार और प्रशंसा साझा की। दुर्भाग्य से, यहां कुछ ऐसे लोग हैं जो सोशल मीडिया को सबसे खराब जगह बना देते हैं। यह अस्वीकार्य है। कृपया उनके जैसा मत बनो।"
क्रिश्चियन बोले- पार्टनर को रखें इससे दूर
मैक्सवेल की ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथी क्रिश्चियन ने भी आरोप लगाया कि आरसीबी के बाहर होने के चलते उनके साथ उनकी पार्टनर के लिए भी फैंस ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया। क्रिस्टियन ने केवल नौ रन बनाए और गेंद के साथ बिना विकेट के चले गए, उन्होंने 1.4 ओवर में 17.40 की इकॉनमी रेट से 29 रन दिए। क्रिश्चियन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मेरे पार्टनर के इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन को देखें। आज रात मेरे पास एक अच्छा गेम नहीं था, लेकिन यह एक खेल है। हालांकि कृपया उसे इससे बाहर रहने दें।"
Cricket News inextlive from Cricket News Desk