कुछ ऐसे शुरू हुआ मैच
इसके बाद विराट कोहली (8) और सुरेश रैना (1) को मोइन अली ने सस्ते में अपनी गेंदों पर कैच करा दिया. इसके कुछ समय बाद अंबाती रायुडू (12) भी ब्रॉड की गेंद पर विकेटकीपर बटलर के हाथों कैच आउट हो गये. हालांकि आजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक लगाकर पारी संभालने की कोशिश जरूर की, लेकिन वो भी 73 रन बनाकर फिन की गेंद पर बटलर के हाथों कैच आउट हो गये.

स्टुअर्ट बिन्नी भी लौटे पवेलियन
इसके बाद छठे विकेट के रूप में स्टुअर्ट बिन्नी (7) भी सस्ते में पवेलियन लौट गये. बिन्नी को फिन ने बेल के हाथों कैच कराया. इसके बाद कप्तान धौनी पिच पर आए और उम्मीद जगी कि शायद वो यहां कुछ कमाल करके दिखायेंगे, लेकिन धौनी महज 17 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुये और ठीक एक गेंद बाद अगले ही ओवर में ब्रॉड ने रवींद्र जडेजा (5) को भी फिन के हाथों कैच कराते हुये भारत को आठवां झटका भी दे दिया. जडेजा के बाद अक्षर पटेल (1) ने अगले ही ओवर में फिन की गेंद पर स्लिप में बेल को कैच थमा दिया. ये भारत को नौवां झटका था. अंत में शमी और मोहित की जोड़ी ने 35 रन जोड़े, जिसके दम पर किसी तरह भारतीय टीम 200 के स्कोर तक पहुंची. अंतिम विकेट शमी (25) के रूप में गिरा. इंग्लैंड की तरफ से फिन ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किये.

जब शुरू हुई इंग्लैंड की पारी
मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम एक बार फिर लड़खड़ाती नजर आई. अजिंक्य रहाणे (73) को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सका. आलम ये रहा कि पूरी टीम 48.1 ओवर में ही सिमट गई और काफी संघर्ष के बाद 200 के स्कोर तक पहुंच सकी.  जीत के लिए 201 रनों की जरूरत थी जिसे इंग्लैंड ने महज 46.5 ओवर में ही हासिल कर लिया.

ऐसे पहुंच गया इंग्लैंड अपने लक्ष्य तक
इंग्लैंड को पहला झटका मोहित शर्मा ने इयन बेल (10) को आउट करके दिया, जबकि मोइन अली (17) को अक्षर पटेल ने और ठीक चार रन के बाद स्टुअर्ट बिन्नी ने जोइ रूट (3) को अपनी ही गेंद पर कैच करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद कप्तान मोर्गन (2) और रवि बोपारा (4) को बिन्नी ने आउट करके इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया, लेकिन इसके बाद बटलर और जेम्स टेलर ने शतकीय साझेदारी को अंजाम देकर भारतीय टीम को एक बार फिर बैकफुट पर ढकेल दिया. टेलर ने 122 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली जबकि बटलर ने 78 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली. बेशक भारतीय गेंदबाजों ने अंत में कुछ विकेट गिराकर इंग्लैंड को सात झटके जरूर दिये, लेकिन तब तक इंग्लैंड लक्ष्य तक पहुंच चुका था.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk