पूल ए के मैच में स्कॉटलैंड को एक विकेट से हरा कर अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप का 17 वां मैच अपने नाम कर लिया है. वर्ल्ड 2015 में ये अफगानिस्तान कर पहली जीत है. मैच के हीरो रहे समीउल्लाह शेनवारी जिन्होंने 147 गेंदों में सात चौकों और 5 छक्कों की मदद से 96 रन बनाए.इससे पहले इस मैच में स्कॉट टीम के महज 210 रन के छोटे से टारगेट को हासिल करने के लिए भी अफगानिस्तान को कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा था.
Match summary
Scotland 210 (50.0 ov)
Afghanistan 211/9 (49.3 ov)
Afghanistan RR 4.26
Last 5 ovs 42/1 RR 8.40
Scotland RR 4.20
Shenwari is Man of the Match
मैच के शुरू में पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की सधी हुई गेंदबाजी के खिलाफ स्कॉटलैंड की टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रही और 50 ओवर खेलकर महज 210 रन बना कर ऑल आउट हो गई. वैसे यह पहला मौका है जब स्कॉटलैंड की टीम ने वर्ल्ड कप क्रिकेट में 200 रन से ज्यादा रन बनाए हैं. लेकिन इस लक्ष्य को हासिल करने में भी अफगानी टीम के दांतो तले पसीना आ रहा है.
स्कॉटलैंड से मिले २११ रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने खबर लिखे जाने तक 23 ओवर में 97 रन बना कर अपने 7 विकेट गंवा दिए है. फिल्हाल क्रीज पर दौलत जादरान और शमीउल्लाह सनवारी मौजूद हैं.
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की भी शुरुआत खराब रही और सात रन के स्कोर पर कालुम मैक्लॉड बगैर खाता खोले आउट हो गए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए गार्डिनर भी महज पांच रन के निजी स्कोर पर चलते बने. काइल कोएत्जर (25 रन) और मैट मचान (31) रन भी बड़ी पारियां नहीं खेल सके. मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतरे प्रेस्टन मोमसेन (२३ रन), रिची बैरिंगटन (२५ रन), मैथ्यू क्रॉस (15 रन) और जोश डैवी (1 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके.
आखिरी ओवरों में माजिद हक (31 रन) और इवान्स (28 रन) ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को दो सौ से पार जाने में मदद की. अफगानिस्तान की ओर से शापूर जादरान ने चार विकेट लिए, वहीं दौलत जादरान तीन विकेट लेने में कामयाब रहे.
वर्ल्ड कप में ये दोनों टीमें अभी तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है और इस मैच में एक टीम अपने जीत का खाता खोलेगी. दोनों इर वर्ल्ड कप में दो-दो मैच हार चुकी है.
Hindi News from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk