क्या है जानकारी
खबर है कि डेर अल-जोर प्रांत से करीब 100 किलोमीटर पूर्व अल-बाहरा गांव के लोगों ने 70 शवों की इस कब्र को बरामद किया है. खबर के प्रकाश में आने से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई है. बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकांश शव अल-शुऐत जनजाति से संबंधित लोगों के हैं.
शवों पर मिले गोलियों के निशान, कुछ के सिर कटे
आसपास के क्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार यह समुदाय लंबे समय से आईएसआईएस, आतंकी संगठन का विरोध करता आ रहा है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की मानें तो, कई शवों पर गोलियों के निशान भी मिल हैं और कई के सिर भी कटे हैं. इससे पहले की कुछ घटनाओं पर गौर करें तो 17 दिसंबर को किशकिया गांव के लोगों को भी एक बड़ी कब्र मिली थी. यहां भी आईएसआईएस के आतंकवादियों ने ही उन्हें मारा था.
आसपास है दहशत का माहौल
खबर के प्रकाश में आने के बाद से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है. यहां क्षेत्रीय लोगों में आतंकी संगठन आईएसआईएस को लेकर खौफ और भी बढ़ गया है. वहीं अभी भी इस बात की जांच जारी है कि वास्तव में कब्र में दफन ये शव आखिरकार किसके हैं और यहां किसने दफनाए हैं.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk