सुजुकी मोटर कॉर्प को दी थी मंजूरी
सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन को गुजरात में प्लांट लगाने देने की मंजूरी देने वाली मारुति सुजुकी को इस प्लांट में इंवेस्ट नहीं करने से 15 वर्षों में करीब 10,500 करोड़ रुपये की बचत होने की उम्मीद है. सुजुकी मोटर कॉर्प मारुति सुजुकी की मदर कंपनी है.
दोनों पार्टियों की आपसी सहमति से शुरु होगा प्लांट
विवदों से घिरे गुजरात प्लांट के बारे में बंबई शेयर बाजार को दी एक रिलीज में कंपनी ने कहा है कि उसने सुजुकी मोटर गुजरात (एसएमजी) के साथ एक ठेका विनिर्माण समझौता करने का प्रस्ताव किया है. कंपनी ने कहा कि यह समझौता 15 साल के लिए होगा और अपने आप ही इसके अगले 15 साल के लिए बढ़ जाएगा. बशर्ते दोनों पार्टी आपसी तौर पर इसे खत्म करने पर सहमत न हों. मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया कि इससे ठेका विनिर्माण समझौते के शुरुआती 15 साल के दौरान सालाना 8.5 फीसदी के रिटर्न ऑफ टैक्स को ध्यान में रखते हुए गुजरात में इंवेस्टमेंट की बचत से करीब 10,500 करोड़ रुपये की कमाई हो सकती है.
Business News inextlive from Business News Desk