दोनों वैरिएंट्स में हुई लॉन्च
कंपनी ने इस नई सिडान सियाज को दोनों वैरिएंट्स में पेश किया है. सियाज के पेट्रोल वैरिएंट्स की कीमत 6.99 लाख रुपये से 9.34 लाख रुपये तक है. जबकि डीजल वैरिएंट्स की कीमत 8.04 लाख रुपये से 9.8 लाख रुपये के बीच है. इस मौके पर मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ केनिचि आयुकावा ने बताया कि,'इंडिया में करोड़ों लोग सालों से मारुति कार का उपयोग कर रहे हैं. ये सियाज कार मीडिल क्लॉस वाले लोगो के लिये है. हमने इस कार का डिजाइन इंडियन सेडान कस्टमर्स की जरूरत और उम्मीदों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
620 करोड़ का निवेश
मारुति ने अपने इस मॉडल सियाज के डेवलपमेंट के लिये सेलर्स के साथ मिलकर 620 करोड़ रुपये का निवेश किया है. मीडियत साइज के सेडान को पूरी तरह से नये प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. घरेलू मार्केट के अलावा कंपनी ने इस कार को वेस्ट एशिया, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका में भी लॉन्च करने का प्लॉन बनाया है. मारुति सुजुकी की यह कार इंडिया में होंडा सिटी और हुंडई वेर्ना से मुकाबला करेगी. गारैतलब है कि होंडा सिटी की कीमत 7.19-11.05 लाख रुपये है, जबकि हुंडई वेर्ना की कीमत 7.3-11.7 लाख रुपये के बीच है. हालांकि कंपनी ने बताया कि 10,000 सियाज की बुकिंग पहले से हो चुकी है.
Hindi News from Business News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk