एसयूवी पर उत्पाद शुल्क बढ़ा
सीबीईसी ने यह स्पष्टीकरण जारी कर इन सेडान कारों पर उत्पाद शुल्क की दर को लेकर भ्रम की स्थिति समाप्त की है. 30 फीसद शुल्क केवल स्पोट्र्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) पर ही लागू होगा. बड़ी सेडान कारों पर 27 फीसद की दर से ही शुल्क लगेगा. बोर्ड ने कहा कि ये कारें सेडान के नाम से जानी जाती हैं. इस सेगमेंट की कारों पर पुरानी दरें ही लागू होंगी. कार कंपनियों ने इस स्पष्टीकरण की मांग की थी क्योंकि कई बड़ी सेडान कारों में एसयूवी के समान ही तकनीकी विशेषताएं मौजूद हैं.
Business News inextlive from Business News Desk