शायद इसलिए भी क्योंकि यह अंतरिक्ष मिशन उस सपने को पूरा करने का वादा करता है, जिसे मानव जाति बरसों से देखती रही है- लाल ग्रह की धरती पर इंसान के क़दम.
अगर मार्स वन मिशन के संस्थापक बास लैंसडॉर्प पैसे जुटाने में कामयाब रहे तो शायद यह अंतरिक्ष अभियान आने वाली नस्लों के लिए मिसाल बन जाएगा.
मार्स वन ने 2023 में मंगल ग्रह की धरती पर मानव को उतारने की चुनौती क़ुबूली है. मगर यह एकतरफ़ा यात्रा होगी, यानी ये अंतरिक्ष यात्री मंगल से कभी वापस नहीं लौटेंगे.
सवाल यह है कि क्या मार्स वन 44 साल बाद अपोलो का उत्तराधिकारी बनने जा रहा है?
सवाल इसलिए भी हैं क्योंकि मार्स वन ने किसी भविष्य में ईजाद होने वाली तकनीक के ज़रिए मंगल ग्रह पर उतरने की नहीं सोची है बल्कि वह मौजूदा तकनीक के सहारे यह कारनामा करना चाहता है. मुश्किल यह है कि मौजूदा स्पेस तकनीक इतनी उन्नत नहीं है कि वह इंसान को मंगल की धरती पर उतार सके.
इसलिए कई अंतरिक्ष विशेषज्ञ और मीडिया का एक हिस्सा मार्स वन की इस महत्वाकांक्षी योजना को घोटाले या छल का नाम दे रहा है.
लेकिन बास लैंसडॉर्प कहते हैं, "मैंने पिछली कंपनी में अपने सारे शेयर बेचकर यह शुरू किया है और मेरी पिछली कंपनी भी बेहद कामयाब कंपनी है, इसलिए मैं ऐसा नहीं कर सकता. मैं यह इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मुझे विश्वास है कि इंसान को मंगल पर जाना चाहिए."
पैसे का सवाल
मार्स वन को अपना मिशन कामयाब करने के लिए पैसे चाहिए. संस्थापक डच कारोबारी बास लैंसडॉर्प कहते हैं कि उन्हें मंगल तक अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने और उन्हें उतारने के लिए 10 साल बाद छह बिलियन डॉलर चाहिए.
बास लैंसडॉर्प इतनी बड़ी तादाद में पैसे कहां से लाएंगे?
बीबीसी से बातचीत में बास लैंसडॉर्प कहते हैं, "हम इसे मानवजाति का मिशन बनाना चाहते हैं. अगर इस ग्रह के एक प्रतिशत लोग भी सिर्फ़ एक डॉलर प्रतिमाह हमें दें, तो हम यह कर सकते हैं. दूसरा स्रोत है भारी-भरकम संपत्ति वाले (हाई नेटवर्थ) लोग. दुनिया में ऐसे 200 लोग हैं, जिन्हें हम अपने मिशन से जोड़ने की कोशिश में हैं. इसके अलावा हम कई ब्रैंड्स से बात कर रहे हैं और कई टीवी स्टेशन इसे ब्रॉडकास्ट करने में उत्सुक होंगे और प्रसारण अधिकार काफ़ी क़ीमती साबित होंगे. आख़िरी स्रोत निवेश होगा."
लोग मार्स वन को दान देंगे या नहीं यह अनिश्चित है लेकिन लैंसडॉर्प को यक़ीन है कि वो ब्रॉडकास्ट राइट्स यानी प्रसारण अधिकार जुटा लेंगे. उन्हें इसकी प्रेरणा लंदन ओलंपिक से मिली. उनका तर्क है कि जब केवल तीन हफ़्ते के खेलों से प्रसारण अधिकार और विज्ञापन राजस्व की बदौलत चार बिलियन डॉलर जुटाए जा सकते हैं, तो मार्स वन मिशन में क्यों नहीं, जिसमें दुनियाभर की रुचि होगी और इसे कई साल तक प्रसारित किया जाएगा.
मीडिया इवेंट की दिक़्क़तें
एक ख़ूबसूरत तस्वीर बना दी गई है, पर इसमें काफ़ी पेंच हैं. मार्स वन 'बिग ब्रदर' की तरह रिएलिटी टीवी प्रसारण के ज़रिए पैसा इकट्ठा करने की योजना बना रहा है.
बिग ब्रदर के निर्माता पॉल रोमर मार्स वन के एंबेसडर भी हैं. मार्स वन की योजना एस्ट्रोनॉट्स के चुनाव से उनके मंगल पर उतरने तक की पूरी प्रक्रिया को रिएलिटी शो की तरह टीवी पर प्रसारित करने की है.
बास कहते हैं, "मैं इसे एक घटना की रिपोर्टिंग की तरह देखता हूं जिस तरह लोग ओलंपिक खेलों में खिलाड़ियों को एक के बाद एक अजूबी चीज़ें करते देखते हैं. यह कुछ कुछ इसी तरह का होगा."
मगर पैसा रिएलिटी शो के शुरू होने के बाद ही आएगा, उससे पहले नहीं. ऐसे में मिशन अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए पैसा कहां से जुटाएगा. दूसरे, लोगों में इस शो के प्रति रुचि कैसे बरक़रार रखी जाएगी.
तकनीक का सवाल
मार्स वन की तकनीक को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं. एक अहम सवाल उस कंपनी की तलाश है जो 2016 में पहली मंगल यात्रा के लिए स्पेसक्राफ़्ट और रॉकेट मुहैया कराएगी. इसके लिए अभी तक किसी कंपनी के साथ क़रार नहीं हुआ है.
मार्स वन का अभी तक सिर्फ़ एक ही कंपनी के साथ क़रार हुआ है – अमरीका की पैरागन स्पेस डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन के साथ. यह कंपनी मंगल पर जीवन संबंधी सिस्टम का अध्ययन करेगी.
मार्स वन पर सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि उसे दुनिया की किसी भी स्थापित स्पेस एजेंसी का समर्थन हासिल नहीं है. बास कहते हैं, "स्पेस एजेंसियां कभी भी मंगल पर स्थायी बसावट नहीं करना चाहेंगी. वे हमेशा लोगों को वहां से वापस लाती रहेंगी और मुझे लगता है कि मार्स वन को उनका समर्थन हासिल करने में अभी वक़्त लगेगा."
मगर मार्स वन का दावा है कि उन्हें कई अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का समर्थन हासिल है. नोबेल पुरस्कार विेजेता भौतिक विज्ञानी प्रो. जेरार्ड हूफ़्ट मार्स वन के समर्थक हैं. वे मानते हैं कि यह मिशन तकनीकी तौर पर मुमकिन है. हालांकि आर्थिक मदद का सवाल जुदा है. बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि भविष्य में नासा मार्स वन का समर्थन करेगा, इसमें उन्हें संदेह है.
उनका कहना है, "नासा कभी ऐसे मिशन पर बात नहीं करेगा, जिसमें लोगों की वापसी न हो. यह उनके एजेंडे का हिस्सा नहीं और वे इस संभावना के बारे में सोचने से भी इनकार करते हैं. वापसी बेहद ख़र्चीली है और बेहद मुश्किल भी क्योंकि मंगल चांद से काफ़ी बड़ा है."
बास भी इससे सहमत हैं, "मौजूदा तकनीक से यही मुमकिन है कि हम हर दो साल में अंतरिक्ष यात्रियों का नया दल भेजते रहें, जो वहां रहे. मगर अंतरिक्ष एजेंसियां मंगल के छोटे दौरे का ही प्रस्ताव रखती हैं."
बास लैंसडॉर्प ने इंस्पिरेशन मार्स मिशन के संस्थापक डैनिस टीटो से भी मुलाक़ात की है जो 2018 में मंगल पर दो अंतरिक्षयात्रियों को भेजना चाहते हैं. हो सकता है कि मार्स वन डेनिस टीटो के साथ मिलकर तकनीकी सहयोग के लिए काम करे, मगर बास इस योजना के बारे में कुछ नहीं कहना चाहते.
रैडिट पर आलोचना
मार्स वन लगातार आलोचना के घेरे में है. मिशन पर सबसे बड़ा हमला तब हुआ, जब बास लैंसडॉर्प ने अपनी योजना को सोशल मीडिया वेबसाइट रैडिट पर रखा. जून 2012 में रैडिट कॉन्फ़्रेंस के दौरान कई भागीदारों ने मार्स वन को झूठा क़रार दिया. वहां उठाए गए तकनीकी सवालों पर मार्स वन पूरी तरह जवाब नहीं दे सका.
एक रैडिट यूज़र इलीटज़ीरो के जवाब तो दिए मगर उसे संतुष्ट नहीं कर पाए.
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो से संबंधित रहे और एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन के पूर्व एमडी डॉ केआर श्रीधर मूर्ति भी मार्स वन के एक सलाहकार हैं.
वे कहते हैं, "झूठ या घोटाले का सवाल हरेक भागीदार के नज़रिए से देखा जाना चाहिए. भागीदारों की इस प्रोजेक्ट में अपनी-अपनी प्रतिबद्धताएं हैं. उनकी प्रतिबद्धताओं को देखते हुए बास को देखना है कि वे उनसे संतुष्ट हैं या नहीं और यही अहम है. असल में अभी तक ऐसा कुछ नहीं कि इसे कोई झूठ कहा जाए. हां, यह बेहद जोख़िम भरा काम है."
मार्स वन मिशन को झूठ कहने वालों पर बास का कहना है, "हमारे साथ नोबेल पुरस्कार विजेता हैं, अंतरिक्ष वैज्ञानिक हैं और हमें नासा के वैज्ञानिकों का समर्थन हासिल है. अगर यह सच नहीं होता तो वे हमें कभी समर्थन न करते. यही बात सप्लायरों के बारे में भी है, जिनसे हम बात कर रहे हैं. पहले सप्लायर के साथ हमारा अनुबंध हो चुका है और नीदरलैंड्स में यूनिवर्सिटी ऑफ़ ट्रैंट हमारा विज्ञान और शैक्षणिक सहयोगी है. ये सभी लोग मार्स वन से कभी न जुड़ते, अगर इन्हें यह यक़ीन न होता कि यह असल में हो रहा है."
हो सकता है कि बास सही हों. मगर इतना तय है कि इसने जवाबों से ज़्यादा सवाल खड़े किए हैं और यक़ीनन इनमें से कई सवालों का कोई निश्चित जवाब उनके पास नहीं है.
मार्स मिशन: 10 साल, दो लाख आवेदन
पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर डच कारोबारी बास लैंसडॉर्प ने अपनी कंपनी एंपिक्स पॉवर के शेयर बेचकर मार्स मिशन की नींव डाली.
मार्स वन का मक़सद 2023 तक चार अंतरिक्ष यात्रियों को मंगल की सतह पर उतारना है. इसमें छह बिलियन डॉलर का ख़र्च आएगा. मार्स वन मंगल पर हर दूसरे साल सप्लाई ले जाने वाले यान और चार अंतरिक्ष यात्री भेजेगा. ये अंतरिक्षयात्री धरती पर वापस नहीं लौटेंगे.
मार्स वन फ़ाउंडेशन के मुताबिक़ उसे पहले चरण में दो लाख लोगों के आवेदन मिले हैं जो मंगल पर जाने के इच्छुक हैं. 2015 के मध्य तक इनमें से 24 को चुना जाएगा और जो पहली छह कॉलोनियां बसाएंगे. 2023 की अंतरिक्ष यात्रा के बाद अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने पर चार बिलियन डॉलर और नियमित सप्लाई मिशन पर 250 मिलियन डॉलर ख़र्च होगा.
मार्स वन ने अंतरिक्ष यात्रियों से इस साल 22 अप्रैल से आवेदन लेना शुरू किया था. उनसे इसके एवज़ में एक फ़ीस ली गई. यह फ़ीस हर देश की विकास दर के हिसाब से आंकी गई थी. अमरीकी नागरिकों के लिए यह 38 डॉलर तो भारतीयों के लिए यह सात डॉलर थी. मार्स वन वेबसाइट के मुताबिक़ पहले चरण के बाद चुने गए आवेदकों का दूसरे चरण में इंटरव्यू होगा और उनकी सेहत की जांच होगी.
International News inextlive from World News Desk