मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 843.79 अंक या 1.46 प्रतिशत फिसल कर 57,147.32 अंक के स्तर पर आ गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 940.71 अंक या 1.62 प्रतिशत नीचे 57,050.40 अंक के निचले स्तर पर आ गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 257.45 अंक या 1.49 प्रतिशत गिरावट के साथ 16,983.55 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ।
एक्सिस बैंक सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर
30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में शामिल इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, डाॅ. रेड्डीज, टाइटन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए तथा भारी नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर बिकवाली के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे।
कच्चा तेल 93.70 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में सियोल, टोक्यो और हांगकांग के शेयर बाजार में कारोबारी सौदे नीचे भाव पर बंद हुए। वहीं शंघाई के शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे नुकसान में किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को नुकसान में बंद हुए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 2.59 नीचे 93.70 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एफआईआई ने सोमवार को 2,139.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
महंगाई के आंकड़ों की घाेषणा से पहले निवेशक सतर्क
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि ग्लोबल आर्थिक मंदी की चिंता तथा जियोपाॅलिटिकल अनिश्चितता को लेकर निवेशक सहमे हुए हैं। यही वजह है कि महंगाई के आंकड़ों की घोषणा से पहले वे सतर्कता बरत रहे हैं। आईटी अर्निंग के नतीजे उम्मीद से ज्यादा अच्छे होने से बाजार का मूड सुधर सकता है।
Business News inextlive from Business News Desk