मुंबई (पीटीआई)। शुरुआती तेजी के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 188.32 अंक या 0.33 प्रतिशत नीचे 56,409.96 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 57,166.14 अंक के उच्च स्तर तथा 56,314.05 अंक के निचले स्तर को छू गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 40.50 अंक या 0.24 प्रतिशत फिसल कर 16,818.10 अंक के स्तर पर आ पहुंचा।
आईटीसी सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर
30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में शामिल एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, विप्रो और बजाज फिनसर्व बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए और भारी नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर आईटीसी, डाॅ. रेड्डीज, टाटा स्टील, सनफार्मा और नेस्ले बिकवाली के दबाव के बावजूद मुनाफा कमाने में कामयाब रहे।
कच्चा तेल 88.92 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में सियोल और टोक्यो के शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। वहीं शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे नीचे भाव पर किए गए। अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को शेयर बाजार बाउंस बैक होकर उछाल के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.45 प्रतिशत फिसल कर 88.92 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। बुधवार को एफआईआई ने 2,772.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।
Business News inextlive from Business News Desk