मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 284.42 अंक या 0.51 प्रतिशत तेजी के साथ 55,681.95 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 340.96 अंक या 0.61 प्रतिशत उछाल के साथ 55,738.49 अंक के उच्च स्तर को छू गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 84.40 अंक या 0.51 प्रतिशत के उछाल के साथ 16,605.25 अंक के स्तर पर जा पहुंचा।
डाॅ. रेड्डीज सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर
सेंसेक्स पैक में शामिल इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, एक्सिस बैंक तथा पावरग्रिड के शेयर लाभ में बंद हुए। इंडसइंड बैंक का जून तिमाही के दौरान शुद्ध मुनाफा 60.5 प्रतिशत बढ़ा। इस रिपोर्ट करने के बाद इसके शेयर में 7.88 प्रतिशत की तेजी आई। डाॅ. रेड्डीज, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी के शेयर नुकसान में बंद हुए।
कच्चा तेल 103 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में सियोल और टोक्यो के शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुए। वहीं शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान में नीचे भाव पर बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे मिलेजुले रुख के साथ किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 3.90 प्रतिशत नीचे 102.8 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एफआईआई ने बुधवार को 1,780.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
Business News inextlive from Business News Desk