मुंबई (पीटीआई)। बाजार में गिरावट को लेकर कारोबारियों का कहना था कि जीडीपी आंकड़ों के जारी होने से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। कच्चा तेल के भाव में उछाल की वजह से भी बाजार के प्रति निवेशकों में भरोसा कम रहा। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 359.33 अंक या 0.64 प्रतिशत फिसल कर 55,566.41 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 556.6 अंक या 0.99 प्रतिशत लुढ़क कर 55,369.14 अंक के निचले स्तर तक आ गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 76.85 अंक या 0.46 प्रतिशत नीचे 16,584.55 अंक के स्तर पर आ गया।
एमएंडएम सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर
सेंसेक्स पैक में शामिल कोटक महिंद्रा बैंक, सनफार्मा, एचडीएफसी, इन्फोसिस, एसबीआई, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव में आका टूट गए और नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर एमएंडएम, एनटीपीसी, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे तथा हरे निशान के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार लाभ के साथ बंद हुए। वहीं टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे मामूली रूप से फिसल कर बंद हुए।
कच्चा तेल 123.66 डाॅलर प्रति बैरल
यूरोपीय शेयर बाजारों में दोपहर के सत्र में कारोबारी सौदे निगेटिव नोट में नीचे भाव पर किए गए। अमेरिकी शेयर बाजारों में सोमवार को कारोबारी सौदे अवकाश की वजह से बंद रहे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.64 प्रतिशत तेजी के साथ 123.66 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 502.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
Business News inextlive from Business News Desk