मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,306.96 अंक या 2.29 प्रतिशत लुढ़क कर 55,669.03 अंक के स्तर पर आ गया। दिन के कारोबार के दौरान यह 1,474.39 अंक या 2.58 प्रतिशत फिसल कर 55,501.60 अंक के निचले स्तर को छू गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 391.50 अंक या 2.29 प्रतिशत नीचे 16,677.60 अंक के स्तर पर आ गया।
एमपीसी की अचानक बैठक में लिया गया फैसला
महंगाई को काबू में रखने के लिए आरबीआई ने कर्ज की दरों में 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ोतरी करके 4.40 प्रतिशत कर दिया है। पिछले तीन महीनों से महंगाई की दर 6 प्रतिशत की टारगेट दर से ऊपर बनी हुई है। यह फैसला माॅनिटरी पाॅलिसी कमेटी (एमपीसी) की अचानक बैठक के बाद लिया गया। इसमें सभी सदस्यों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने पर सर्वसम्मति से फैसला लिया।
ब्रेंट क्रूड का भाव 108.3 डाॅलर प्रति बैरल
सियोल और हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबार नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में दोपहर के सत्र में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ किए गए। मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 3.12 प्रतिशत तेजी के साथ 108.3 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने सोमवार को 1,853.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Business News inextlive from Business News Desk