मुंबई (पीटीआई)। सुबह की तेजी के बाद बीएसई सेंसेक्स 1,045.60 अंक या 1.99 प्रतिशत लुढ़क कर 51,495.79 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट रही। कारोबार के दौरान 1,115.91 अंक या 2.12 प्रतिशत गिर कर एक वर्ष के निचले स्तर 51,425.48 अंक को छू गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 331.55 अंक या 2.11 प्रतिशत नीचे 15,360.60 अंक के स्तर पर आ कर बंद हुआ।
नेस्ले इंडिया सेंसेक्स पैक में अकेला लाभ के साथ बंद
सेंसेक्स पैक के 30 शेयरों में शामिल टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, विप्रो, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और एनटीपीसी के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए और भारी नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स पैक के 30 में से 29 शेयर नुकसान में बंद हुए जबकि मात्र एक शेयर नेस्ले इंडिया बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहा और हरे निशान में बंद हुए।
अमेरिकी शेयर बाजारों के अलावा दुनिया के बाजार गिरे
एशिया में शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार नुकसान के साथ नीचे भाव पर बंद हुए। वहीं टोक्यो और सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे बड़ी गिरावट के साथ किए गए। यूएस फेडरल रिजर्व के ब्याज महंगा करने के बावजूद अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान में बंद हुए।
एफआईआई ने 3,531 करोड़ के शेयर बेचे
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि फेड रिजर्व द्वारा ब्याज की दरें बढ़ाने की वजह से दुनिया भर में निवेशकों में मंदी को लेकर आशंका है। इससे घरेलू बाजार ने अपनी शुरुआती बढ़त खो दी। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.66 प्रतिशत नीचे 117.68 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 3,531.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Business News inextlive from Business News Desk