मुंबई (पीटीआई)। शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 8.03 अंक या 0.02 प्रतिशत नीचे 53,018.94 अंक के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 350.57 अंक या 0.66 प्रतिशत उछल कर 53,377.54 अंक के उच्च स्तर को छू गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 18.85 अंक या 0.12 प्रतिशत फिसल कर 15,780.25 अंक के स्तर पर आ गया।
एक्सिस बैंक सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर
सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयर मुनाफावसूली की बिकवाली में आकर टूट गए और भारी नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी और एलएंडटी के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ के साथ हरे निशान में बंद हुए।
एशिया व यूरोपीय बाजार फिसल कर बंद
एशिया में टोक्यो, सियोल और हांगकांग के शेयर बाजार बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान में लाल निशान के साथ बंद हुए जबकि शंघाई के शेयर बाजार लाभ के साथ हरे निशान में बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे नुकसान के साथ लाल निशान में किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे।
दुनिया भर के शेयर बाजारों में मंदी का डर
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि ग्लोबल मंदी के डर के बीच एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजार सुधार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.04 फिसल कर 116.2 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 851.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Business News inextlive from Business News Desk