मुंबई (पीटीआई)। एक दायरे में कारोबार करने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 4.89 अंक या 0.01 प्रतिशत की हल्की तेजी के साथ 55,949.10 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 2.25 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 16,636.90 अंक के टाॅप लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में शामिल भारती एयरटेल टाॅप लूजर
सेंसेक्स पैक में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 1 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त दर्ज की गई। तेजी के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल अन्य शेयरों में एमएंडएम, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक तथा एचयूएल रहे। दूसरी ओर भारती एयरटेल, मारुति, एसबीआई, एनटीपीसी तथा टाटा स्टील बिकवाली के दबाव में नुकसान के साथ बंद हुए।
दक्षिण कोरिया सेंट्रल बैंक ने महंगा किया ब्याज
आनंद राठी में फंडामेंटल इक्विटी रिसर्च हेड नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि दक्षिण कोरिया के केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के बाद एशियाई शेयर बाजारों में कारोबार नुकसान के साथ बंद हुए। महामारी के दौर में विकसित अर्थव्यवस्था द्वारा यह पहली बार ऐसा कदम उठाया गया। दोपहर के सेशन के दौरान ब्ल्यू चिप शेयरों में खरीद हुई।
कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 70.85 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में शंघाई, हांगकांग तथा सियोल के शेयर बाजारों में कारोबार नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं टोक्यो के शेयर बाजार लाभ के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे नुकसान के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.60 प्रतिशत फिसल कर 70.85 डाॅलर प्रति बैरल पर किया गया।
Business News inextlive from Business News Desk