मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 79.27 अंक या 0.12 प्रतिशत सुधर कर 65,401.92 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 500.77 अंक या 0.76 प्रतिशत तक भरभराकर 64,821.88 अंक के निचले स्तर तक आ गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 6.25 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़ कर 19,434.55 अंक तक पहुंच गया।
जेएसडब्ल्यू स्टील सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर
सेंसेक्स पैक में शामिल इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, एशियन पेंट्स, नेस्ले, एक्सिस बैंक, विप्रो और कोटक महिंद्रा बैंक लाभ के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर जेएसडब्ल्यू स्टील, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस भारी बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए तथा नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।
कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 86.52 डाॅलर प्रति बैरल
एशियाई बाजारों में सियाेल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। ज्यादातर यूरोपीय बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ किए गए। शुक्रवार को ज्यादातर अमेरिकी शेयर बाजार नुकसान में बंद हुए थे। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.33 प्रतिशत नीचे 86.52 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।
Business News inextlive from Business News Desk