मुंबई (पीटीआई)। Share Market Today: बीएसई सेंसेक्स 448.96 अंक या 0.76 प्रतिशत उछाल के साथ 59,411.08 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेेंसेक्स 513.33 अंक या 0.87 प्रतिशत चढ़ कर 59,475.45 अंक के टाॅप लेवल तक पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 146.95 अंक या 0.85 प्रतिशत तेजी के साथ 17,450.90 अंक के स्तर पर जा पहुंचा।
पावरग्रिड सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर
पिछले आठ दिनों के दौरान बीएसई सेंसेक्स में 2,357.39 अंक या 3.84 प्रतिशत और निफ्टी में 731.9 अंक या 4.22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स पैक में शामिल भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलाॅजी, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स टाॅप गेनर रहे। पावरग्रिड और एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा गिर कर बंद हुए।
कच्चा तेल 83.30 डाॅलर प्रति बैरल
एशियाई के जापान, चीन और हांगकांग के शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ सौदे किए गए। यूरोपीय शेयर बाजार भी लाभ के साथ बंद हुए। वहीं अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को नुकसान के साथ बंद हुए थे। एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 4,559.21 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.18 प्रतिशत नीचे 83.30 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।
घरेलू शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार ओवर सोल्ड हैं। इसमें वापस तेजी के लिए घरेलू प्रोत्साहन की जरूरत है। मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई पूर्वानुमान 55.3 से बेहतर रहा है। ऐसे आंकड़े तब हैं जबकि भारत की तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े उम्मीद 4.4 प्रतिशत से कम आए हैं। साॅलिड ग्लोबल मार्केट तथा मजबूत चीनी मैन्यूफैक्चरिंग आंकड़ों से भी घरेलू बाजार में तेजी की उम्मीद है। मंथली सर्वे के मुताबिक, नये ऑर्डर तथा उत्पादन की वजह से जनवरी की तरह ही फरवरी में भी भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में ग्रोथ मोमेंटम बना हुआ है।
Business News inextlive from Business News Desk