मुंबई (पीटीआई)। पांच दिनों की गिरावट रुकने के बाद बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 574.35 अंक या 1.02 प्रतिशत तेजी के साथ 57,037.50 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इंडेक्स 753.36 अंक या 1.33 प्रतिशत उछल कर 57,216.51 अंक के उच्च स्तर को छू गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 177.90 अंक या 1.05 प्रतिशत उछाल के साथ 17,136.55 अंक तक पहुंच गया।
सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व टाॅप लूजर
30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में शामिल अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, भारती एयरटेल, एचडीएफसी और डाॅ. रेड्डीज के शेयर लाभ के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील और आईटीसी के शेयर जबरदस्त बिकवाली के दबाव में टूट गए और नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।
कच्चा तेल 108.2 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में हांगकांग, सियोल और शंघाई के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान में बंद हुए। जबकि टाेक्यो के शेयर बाजार में कारोबार लाभ के साथ खत्म हुए। यूरोपीय बाजारों में दोपहर के सत्र में तेजी के साथ कारोबारी सौदे किए गए। मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में भी जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.89 प्रतिशत तेजी के साथ 108.2 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 5,871.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Business News inextlive from Business News Desk