मुंबई (पीटीआई)। कारोबारियों के मुताबिक, यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरुआत तथा रुपये में गिरावट से भी बाजार में अनिश्चितता रही। पिछले तीन दिनों की लगातार तेजी के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 310.88 अंक या 0.49 प्रतिशत लुढ़क कर 62,917.63 अंक के स्तर पर आ गया। कारोबार के दौरान इंडेक्स 357.43 अंक या 0.56 प्रतिशत गिरकर 62,871.08 अंक के स्तर को छू गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 67.80 अंक या 0.36 प्रतिशत गिरावट के साथ 18,688.10 अंक रह गया।
नेस्ले इंडिया सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर
सेंसेक्स पैक में शामिल विप्रो टाॅप लूजर रहा। इसका शेयर 2 प्रतिशत के करीब फिसल कर बंद हुआ। इसके बाद इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी और बजाज फिनसर्व मुनाफावसूली की बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलाॅजी, एशियन पेंट्स और मारुति बिकवाली के बावजूद मुनाफा कमाने में कामयाब रहे तथा हरे निशान में बंद हुए।
यूएस फेड ने ब्याज दरें बढ़ाने के दिए संकेत
एशियाई बाजारों में सियोल और टोक्यो के शेयर बाजार नुकसान में बंद हुए जबकि शंघाई और हांगकाम के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ हरे निशान में खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे मिलेजुले रुख के साथ किए गए। बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे। महंगाई से लड़ने के लिए लगातार 10 बार बढ़ोतरी के बाद यूएस फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। हालांकि यूएस फेड ने इस वर्ष दो बार और ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। इसकी शुरुआत अगले माह से हो सकती है।
एफआईआई ने 1,714.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.97 प्रतिशत तेजी के साथ 73.91 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को भारतीय बाजार में 1,714.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 85.35 अंक या 0.14 प्रतिशत तेजी के साथ 63,228.51 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 39.75 अंक या 0.21 प्रतिशत उछल कर 18,755.90 अंक तक पहुंच गया।
Business News inextlive from Business News Desk