मुंबई (पीटीआई)। एनएसई निफ्टी 276.30 अंक या 1.57 प्रतिशत तेजी के साथ 17,822.95 के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान एक बार निफ्टी 17,843.90 अंक के टाॅप लेवल पर पहुंच गया था। कारोबार के दौरान 59,957.25 अंक के स्तर पर पहुंच कर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 958.03 अंक या 1.63 प्रतिशत तेजी के साथ 59,885.36 अंक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ।
डाॅ. रेड्डीज सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर
सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व टाॅप गेनर रहा। इसका शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा उछाल के साथ बंद हुआ। इसके बाद लाभ के साथ बंद होने वाले अन्य शेयरों में एलएंडटी, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा इंडसइंड बैंक रहे। दूसरी ओर डाॅ. रेड्डीज, आईटीसी, नेस्ले इंडिया तथा एचयूएल के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए।
एफओएमसी बैठक के नतीजे से तेजी
रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में तेज रिकवरी देखने को मिला, जिसकी वजह से सेंसेक्स तथा निफ्टी उछल कर अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच कर बंद हुए। एफओएमसी बैठक में सकारात्मक नतीजे आने तथा एवरग्रांडे की चिंता कम होने की वजह से शेयर बाजार में तेजी रही। फाइनेंशियल तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज में जबरदस्त खरीद से बाजार में तेजी रही। इसके बाद मेटल, आईटी तथा ऑटो शेयरों में भी जमकर खरीदारी देखने को मिली।
कच्चा तेल 76.10 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में शंघाई तथा हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ बंद हुए। वहीं सियोल के शेयर बाजारों में कारोबार नुकसान में खत्म हुए। जापान के शेयर बाजारों में कारोबार अवकाश की वजह से बंद रहे। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन कारोबार पाॅजिटिव नोट के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.12 प्रतिशत नीचे 76.10 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।
Business News inextlive from Business News Desk