ट्वीटर के जरिए जाहिर किया ख्याल
अपने ट्वीटस के जरिए हमेशा सनसनी और विवाद खड़ा करने में माहिर जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने कहा है कि आम आदमी को अब गोबर खाना और गोमूत्र पीना शुरू कर देना चाहिए। क्योंकि देश में दालें और प्याज काफी मंहगे हो गए हैं और आपकी पॉकेट से बाहर की बात होते जा रहे हैं। गौर तलब है कि अरहर की दाल की कीमत 200 रुपए के पार हो गयी है।
प्रणाम। आज से गोमूत्र पीजिये और गोबर खाइये। दवाइयाँ,दाल और प्याज़ बहुत महंगी हो गयी है
— Markandey Katju (@mkatju) October 20, 2015
The ban is on eating cow flesh, not cow dung. So I hope I will not be lynched if I eat gobar
— Markandey Katju (@mkatju) October 20, 2015
गोमांस पर भी किया ट्वीट
काटजू ने गोमांस को लेकर अपनी विवादित राय का क्रम आगे बढ़ाते हुए इस बारे में भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि गोमांस पर प्रतिबंध है पर गोबर और गोमूत्र निशुल्क् हैं। उन्होंने इस बारे में व्यंग किया कि उम्मीद है कि इसके बाद उनकी हत्या की कोशिश नहीं की जायेगी। काटजू इससे पहले भी बीफ मामले में अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। उन्होने कहा था कि मैं गोमांस खाता हूं और खाता रहूंगा। कोई भी मुझे ऐसा करने रोक नहीं सकता।
inextlive from India News Desk
National News inextlive from India News Desk