इंडोनेशिया / जकार्ता (रायटर / एएनआई)। इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में सोमवार को आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है। इसके अलावा 300 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। अल जजीरा ने बताया कि बचावकर्मी मलबे के नीचे फंसे बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। 5.6 तीव्रता के भूकंप का केंद्र राजधानी जकार्ता से लगभग 75 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में पहाड़ी पश्चिम जावा में सियांजुर शहर के पास था। इस क्षेत्र में 2.5 मिलियन से अधिक लोगों का घर है।
अभी माैतों के और बढ़ने की आशंका
झटके ने कई इमारतों को नष्ट कर दिया और पश्चिम जावा के सियानजुर में 10 किलोमीटर की गहराई में महसूस किया गया। इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल, एक अस्पताल और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं सहित सैकड़ों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। अभी माैतों के और बढ़ने की आशंका है। वहीं इस संबंध में पश्चिम जावा के गवर्नर रिदवान कामिल ने कहा कि मृतकों में से कई पब्लिक स्कूल के छात्र हैं।
काफी इमारतें गिरकर चकनाचूर हो गईं
कामिल ने कहा कि जिन 13,000 से अधिक लोगों के घरों को भारी नुकसान पहुंचा है, उन्हें निकासी केंद्रों में ले जाया गया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कहा कि 326 अन्य घायल हुए हैं। काफी सारी इमारतें गिर गईं और चकनाचूर हो गईं। वहां के निवासी अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं ... इसलिए इस बात की आशंका है कि अभी घायलों और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
International News inextlive from World News Desk