तनमनजीत सिंह धेशी जीत के साथ, ऐसे पहले पगड़ी धारी सिख होंगे, जो ब्रितानी संसद में पहुंचेंगे। जबकि प्रीत कौर गिल पहली महिला सिख सांसद होंगी।
कंजर्वेटिव पार्टी से मंत्री रहीं प्रीती पटेल भी चुनाव जीत गई हैं। इस बार भारतीय मूल के 56 उम्मीदवार चुनावों में उतरे थे। दोपहर तक आए नतीजों में भारतीय मूल के लेबर पार्टी से सात और कंज़र्वेटिव पार्टी से पांच उम्मीदवार जीत चुके हैं। पिछली संसद में भारतीय मूल के 10 सांसद थे।
भारतीय मूल के जीतने वाले उम्मीदवार-
लेबर पार्टी
कीथ वाज़ (लेस्टर ईस्ट), जीत
वैलेरी वाज़ (वॉलसॉल साउथ), जीत
सीमा मल्होत्रा (फ़ेल्थम एंड हेस्टन), जीत
लीज़ा नंदी (वीगन), जीत
वीरेंद्र शर्मा (इलिंग, साउथॉल), जीत
तनमनजीत सिंह धेशी (स्लाओ), जीत
प्रीत कौर गिल (बर्मिंघम एज़बैस्टन) जीत
हितेश टेलर (ईस्ट सरे) हार
नवीन शाह (हैरो ईस्ट) हार
नवेंदु मिश्रा (हेज़ल ग्रोव), हार
कुलदीप सिंह सहोता (टेलफ़ोर्ड), हार
मनजींदर कंग (टेक्सबरी), हार
नीरज पाटिल (पटनी). हार
रोहित दासगुप्ता (ईस्ट हैंपशायर), हार
कंज़र्वेटिव पार्टीः भारतीय मूल के उम्मीदवार
सुएला फर्नांडिस (फेयरहैम) जीत
प्रीती पटेल (विदम), जीत
आलोक शर्मा (रीडिंग वेस्ट), जीत
ऋषि सुनक (रिचमंड), जीत
शैलेष वारा (नॉर्थ वेस्ट केंब्रिजशायर), जीत
रीना रेंजर (बर्मिंघम हॉल ग्रीन), जीत
समीर जसाल (फ़ेल्थम एंड हेस्टन), हार
अमीत जोगिया (ब्रेंट नॉर्थ), हार
रेशम कोटेचा (कोवेंट्री नॉर्थ वेस्ट), हार
मीरा सोनेचा (लेस्टर साउथ), हार
राहुल भंसाली (ब्रेंट सेंट्रल), हार
मिनेश तलाती (बार्किंग), हार
पॉल उप्पल (वूल्वरहैंप्टन साउथ वेस्ट), हार
International News inextlive from World News Desk
International News inextlive from World News Desk