features@inext.co.in 
KANPUR: अपनी पिछली फिल्मों में तापसी ने ये प्रूव कर दिया है कि उनकी एक्टिंग स्किल्स में जबरदस्त पोटेंशियल है। जिस इंडस्ट्री में वो हैं वहां फेम कुछ ही लोगों के पास लंबे वक्त तक टिकता है। एक्टर्स पर स्टारडम और सक्सेसफुल होने का प्रेशर बना ही रहता है। लेकिन तापसी का कहना है कि उन्हें यहां पर किसी तरह का प्रेशर नहीं और वह हारने से भी नहीं डरती हैं बल्कि वह अपने डर को अपनी परफॉर्मेंस में बदलने में यकीन रखती हैं। 
ईमानदारी से कर रही हूं अपना काम 
रीसेंटली एक इंटरैक्शन के दौरान उन्होंने कहा, 'एक इंडिविजुअल के तौर पर मुझे फेल होने का कोई डर नहीं। और अगर कहीं है भी तो वो स्क्रीन पर मेरी परफॉर्मेंस में बदल जाता है।  जब मैं अपना काम ईमानदारी के साथ कर रही होती हूं तो खुद से कहती हूं कि सबसे बुरा क्या हो सकता है? यही कि अगर मैं हार जाऊं तो क्या होगा? लेकिन क्या हारने के बाद मैं जीना छोड़ दूंगी? नहीं न। मैं फिर से कोशिश करूंगी।' तापसी ने आगे कहा, 'अगर मेरी फिल्में फेल हो जाती हैं तो मैं कोई और काम करूंगी लेकिन मेरी जिंदगी तो खत्म नहीं होगी। फिल्में मेरी लाइफ का एंड नहीं हैं।' 
एक्टिंग के अलावा भी है करियर
एक्टिंग के अलावा तापसी ने खुद को वेडिंग प्लानिंग के बिजनेस में इनवॉल्व कर रखा है जिसे वह अपनी बहन शगुन के साथ पार्टनरशिप में कर रही हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वो जल्द ही अपना कैफे शुरू कर रही हैं। इन डिफरेंट वेंचर्स के बारे में तापसी का कहना है, 'अलग-अलग होराइजन में काम करने से आप भी एक्सपैंड करते हैं। मैं ऐसी कई दूसरी चीजों को करना चाहती हूं जो मेरे एक्टिंग करियर से रिलेटेड नहीं हैं। मतलब अगर कल मेरा एक्टिंग करियर नहीं रहता है तब भी मेरी अच्छी लाइफ रहेगी।
फिल्म फ्रेटर्निटी के साथ ईक्वेशन
जब तापसी से पूछा गया कि किस तरह से उनकी ईक्वेशन फिल्म फ्रेटर्निटी के साथ बदली है तो उन्होंने जवाब दिया, 'मैं इतना सोशलाइज नहीं होती हूं कि मुझे इस बारे में पता चले लेकिन मुझे इतना जरूर पता है कि मुझे अब बेहतर स्क्रिप्ट्स मिल रही हैं। हां, ये सच है कि सक्सेस के आने से कुछ चीजें बदल जाती हैं। लोग मुझे अब और भी रिस्पेक्ट के साथ ट्रीट करते हैं और स्क्रिप्ट को लेकर मेरा प्वॉइंट ऑफ व्यू क्या है वो भी जानना चाहते हैं। फाइनली अब मुझे मेरी मेहनत का फल मिल रहा है।' 

features@inext.co.in 

KANPUR: अपनी पिछली फिल्मों में तापसी पन्नू ये प्रूव कर दिया है कि उनकी एक्टिंग स्किल्स में जबरदस्त पोटेंशियल है। जिस इंडस्ट्री में वो हैं वहां फेम कुछ ही लोगों के पास लंबे वक्त तक टिकता है। एक्टर्स पर स्टारडम और सक्सेसफुल होने का प्रेशर बना ही रहता है। लेकिन तापसी का कहना है कि उन्हें यहां पर किसी तरह का प्रेशर नहीं और वह हारने से भी नहीं डरती हैं बल्कि वह अपने डर को अपनी परफॉर्मेंस में बदलने में यकीन रखती हैं। 

ईमानदारी से कर रही हूं अपना काम 

रीसेंटली एक इंटरैक्शन के दौरान उन्होंने कहा, 'एक इंडिविजुअल के तौर पर मुझे फेल होने का कोई डर नहीं। और अगर कहीं है भी तो वो स्क्रीन पर मेरी परफॉर्मेंस में बदल जाता है।  जब मैं अपना काम ईमानदारी के साथ कर रही होती हूं तो खुद से कहती हूं कि सबसे बुरा क्या हो सकता है? यही कि अगर मैं हार जाऊं तो क्या होगा? लेकिन क्या हारने के बाद मैं जीना छोड़ दूंगी? नहीं न। मैं फिर से कोशिश करूंगी।' तापसी ने आगे कहा, 'अगर मेरी फिल्में फेल हो जाती हैं तो मैं कोई और काम करूंगी लेकिन मेरी जिंदगी तो खत्म नहीं होगी। फिल्में मेरी लाइफ का एंड नहीं हैं।' 

इस बड़ी वजह से एक्टिंग ही नहीं दूसरे फील्ड में भी काम कर रही हैं तापसी

एक्टिंग के अलावा भी है करियर

एक्टिंग के अलावा तापसी ने खुद को वेडिंग प्लानिंग के बिजनेस में इनवॉल्व कर रखा है जिसे वह अपनी बहन शगुन के साथ पार्टनरशिप में कर रही हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वो जल्द ही अपना कैफे शुरू कर रही हैं। इन डिफरेंट वेंचर्स के बारे में तापसी का कहना है, 'अलग-अलग होराइजन में काम करने से आप भी एक्सपैंड करते हैं। मैं ऐसी कई दूसरी चीजों को करना चाहती हूं जो मेरे एक्टिंग करियर से रिलेटेड नहीं हैं। मतलब अगर कल मेरा एक्टिंग करियर नहीं रहता है तब भी मेरी अच्छी लाइफ रहेगी।

फिल्म फ्रेटर्निटी के साथ ईक्वेशन

जब तापसी से पूछा गया कि किस तरह से उनकी ईक्वेशन फिल्म फ्रेटर्निटी के साथ बदली है तो उन्होंने जवाब दिया, 'मैं इतना सोशलाइज नहीं होती हूं कि मुझे इस बारे में पता चले लेकिन मुझे इतना जरूर पता है कि मुझे अब बेहतर स्क्रिप्ट्स मिल रही हैं। हां, ये सच है कि सक्सेस के आने से कुछ चीजें बदल जाती हैं। लोग मुझे अब और भी रिस्पेक्ट के साथ ट्रीट करते हैं और स्क्रिप्ट को लेकर मेरा प्वॉइंट ऑफ व्यू क्या है वो भी जानना चाहते हैं। फाइनली अब मुझे मेरी मेहनत का फल मिल रहा है।' 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk