कानपुर। 10 सितंबर 1989 को नैनीताल में जन्में मनीष पांडे टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाज हैं। मनीष ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत कर्नाटक से की। वह यहां की घरेलू टीम से खेलते हैं और भारत की तरफ से भी वनडे और टी-20 मैच का हिस्सा बन चुके।
दाएं हाथ के बल्लेबाज मनीष पांडे ने क्रिकेट की एबीसीडी तीन साल की उम्र में सीखनी शुरु कर दी थी। बचपन से ही क्रिेकट के प्रति लगाव देखकर उनके पैरेट्ंस ने उन्हें सही तरीके से ट्रेनिंग दिलवाई। पहले अंडर 19 क्रिकेट फिर रणजी और अब टीम इंडिया तक का सफर काफी खास रहा है। बता दें मनीष पांडे के कुछ दोस्त उन्हें चुलबुल पांडे के नाम से भी जाने जाते हैं।
विराट कोहली और मनीष पांडेय ने करियर के शुरुआती दिनों में काफी क्रिकेट एक साथ खेला था। साल 2008 में जब विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था तब उस टीम का हिस्सा मनीष पांडे भी थे। फाइनल मैच में कोहली ने जहां 19 रन बनाए थे वहीं पांडे ने 20 रन की पारी खेली थी।
मनीष पांडे को आईपीएल का वंडर ब्वाॅय भी कहा जाता है। पांडे पहले भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने आईपीएल में सेंचुरी लगाई। साल 2009 में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए पांडे ने डेक्कन चार्जर्स के अगेंस्ट 73 गेंदों में 114 रन की पारी खेली थी और टीम को सेमी फाइनल तक पहुंचाया।
राइट हैंड बैट्समैन पांडे ने 14 जुलाई 2015 को वनडे डेब्यू किया और पहले ही मैच में यादगार पारी खेली। ये मैच जिंबाब्वे के खिलाफ खेला गया था जिसमें पांडे ने केदार जाधव के साथ मिलकर 144 रन की साझेदारी की और भारत को हार से बचाया। इस पारी में पांडे ने 74 रन बनाए थे।
मनीष पांडे आईपीएल के करोड़पति क्रिकेटरों में एक है। साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस बल्लेबाज को 11 करोड़ रुपये में खरीदा था।
पांडे का इंटरनेशनल करियर उतार-चढ़ाव वाला रहा है। चार साल पहले इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले मनीष पांडे अभी तक टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। पांडे ने आखिरी वनडे मैच 2018 में खेला था।
मनीष पांडे ने अब तक भारत के लिए 23 वनडे खेले हैं जिसमें 36.66 की औसत से 440 रन बनाए। इसमें एक शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल है। वहीं टी-20 की बात करें तो इस भारतीय खिलाड़ी ने 31 मैच खेलकर 565 रन अपने नाम किए।
टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ एक छक्का लगाने वाले मोहम्मद नबी ने लिया संन्यास
Cricket News inextlive from Cricket News Desk