नई दिल्ली (पीटीआई)। बॉलीवुड के हैरेसमेंट मामले पर अब सिर्फ बॉलीवुड हस्तियां ही नहीं पॉलिटिकल हस्तियां भी हिस्सा ले रही हैं और अपने बयान खुल कर सामने रख रही हैं। इसकी शुरुआत मेनका गांधी ने कर दी है। 10 साल पहले फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच जो कुछ भी हुआ अब वो खुलकर सामने आ रहा है। तनुश्री ने 'मी टू' कैंपेन के तहत अपने साथ हुए इस सूलूक के बारे में दुनिया को बताया और उनके समर्थन में कंगना रनौत, प्रियंका चोपडा़ सहित कई एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोडी़। अब मेनका गांधी ने भी इस मामले पर तनुश्री का साथ देते हुए जानें क्या कहा है...
तनुश्री के समर्थन में कही ये बात
वुमन और चाइल्ड मिनिस्टर मेनका गांधी ने भी तनुश्री मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा, 'हमें मी टू की तरह मी टू इंडिया कैंपेन भी शुरू करना चाहिए जिसमें कोई भी महिला कभी भी हैरेस होने पर अपने बारे में लिख कर हमे बता सके और फिर हम उसके बारे में इंवेस्टीगेट करेगें।' मेनिका के इन शब्दों से साफ समझ आ रहा है कि वो तनुश्री के साथ ही नहीं बल्की हर उस महिला के साथ खडी़ हैं जो हैरेसमेंट से जूझ रही है और अपनी बात किसी से कह तक नहीं पाती। मालूम हो कि इससे पहले तनुश्री के समर्थन में सलमान खान, फरहान अख्तर, प्रियंका चोपडा़ और कंगना रनौत भी खडे़ हुए हैं।
इस तरह के मामलों में ऐसे होगी जांच
मेनिका गांधी ने तनुश्री के मुद्दे को मद्देनजर रखते हुए कई बातें सामने रखीं। उन्होंने आगे कहा, 'हमें पता है जब किसी के शरीर के साथ खिलवाड़ किया जाता है या शोषण किया जाता है तो इंसान उस बात को कभी भूल नहीं पाता। इसलिए हम मी टू इंडिया कैंपेन शुरु करना चाहते हैं जिसमें सिर्फ सेलीब्रिटी ही नहीं बल्कि आम आदमी भी उसका हिस्सा ले सकते हैं। मी टू इंडिया के तहत जिस लड़की के साथ इस तरह की कोई भी हरकत हुई हो तो वो हमें अपने बारे में हुई उस बात की पूरी जानकारी दे और हम उस पर जांच करने के बाद एक्शन लेगें।'
कंगना तनुश्री का साथ देते हुए बोल गईं ये उटपटांग बातें, तो नाना सेट से ही हो गए गायब
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk