हडक़ंप मच गया
पीपीएन कॉलेज मैनेजमेंट टीम ने फ्राइडे को कॉलेज विजिट किया तो टीचर्स में हडक़ंप मच गया। मौका पाकर स्टूडेंट्स ने भी ऐसे टीचर्स की जमकर कंपलेन की जो क्लासेज लेने में लापरवाही बरत रहे थे। एक साथ कई शिकायतें सुनने पर मैनेजमेंट ने टाइम-टेबल मंगा लिया और पूरे कॉलेज का निरीक्षण किया।
बीटीसी के लिए निरीक्षण
पीपीएन कॉलेज में बीटीसी के लिए निरीक्षण होना था, जिसका जायजा लेकर ऑफिसर चले गए थे। कॉलेज सोर्सेज से मिली जानकारी के अनुसार इस निरीक्षण के टाइम कॉलेज मैनेजर योगेन्द्र स्वरूप भी आए थे। जब निरीक्षण हो चुका था, तो दोपहर में कॉलेज मैनेजमेंट ने प्रिंसिपल व सीनियर टीचर्स के साथ कॉलेज का जायजा लेना शुरू कर दिया।
मैनेजमेंट ने जाना सच
मैनेजमेंट ने सबसे पहले भूगोल डिपार्टमेंट का जायजा लिया। यहां पर बंद पड़े रूम को खुलवाया जिसमें टेबल व अन्य सामान रखा हुआ था। इसी डिपार्टमेंट में एक टीचर क्लास ले रहे थे, उनके टीचिंग मैथड को भी गौर से देखा। फस्र्ट फ्लोर पर चल रही क्लास एक स्टूडेंट को एक टीचर अकेले पढ़ा रहे थे। जिस पर इस टीचर के बारे में मैनेजमेंट ने जानकारी ली। इकोनॉमिक्स के टीचर ने क्लास नहीं अटेंड की थी, इस पर स्टूडेंट्स आपस में ही बात कर रहे थे। इसे भी मैनेजमेंट ने सुन लिया।
"कॉलेज प्रबंधन की इस तरह की विजिट होने से कॉलेज का इन्टर्नल माहौल बेहतर होता है। इससे टीचर के साथ-साथ स्टूडेंट्स का भी फायदा होता है."
प्रो। प्रमिला अवस्थी, प्रिंसिपल पीपीएन कॉलेज