हादसा पंजाबी बाग के रफ्तार बार में हुआ
नई दिल्ली (प्रेट्र)। राजधानी दिल्ली के वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी विजय कुमार ने बार में हुई घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा पंजाबी बाग के रफ्तार बार में हुआ है। यहां पर पार्टी हो रही थी। आधी रात के समय पार्टी में डीजे चल रहा था। सभी लोग मस्ती में मशगूल थे, तभी वहां पर कुछ लोगों ने गाने को बदलने की बात कही। वहीं कुछ लोगों ने पहले से ही चल रहे गाने को चलाए जाने की बात कही। इस दौरान वहां मौजूद करीब 9 लोगों में और रेस्टोरेंट स्टाफ में गाना बदलने को लेकर कहा-सुनी होने लगी। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि पार्टी में हाथापाई शुरू हो गई।
आरोपी डीजे दीपक को गिरफ्तार कर लिया
इस दौरान डीजे दीपक ने वहां पर मौजूद 28 वर्षीय विजयदीप पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। चाकू से घायल विजयदीप की मौत हो गई। विजय कुमार ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि विजयदीप व उसके साथयों ने गाना बदलने की फरमाइश की थी। पुलिस ने घटना स्थल पर मामले की जांच शुरू करने के साथ ही आरोपी डीजे दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा जिस चाकू से उसने विजयदीप पर हमला किया था वह भी बरामद हो गया है। आरोपी दीपक उत्तराखंड के बुराड़ी का रहने वाला है। उससे घटना को लेकर पूछताछ हो रही है।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश, अब पूर्व मुख्यमंत्रियों को खाली करने पड़ेंगे सरकारी बंगले
हरियाणा और पंजाब में तूफान व बारिश को लेकर जारी हुआ एलर्ट, दो दिन के लिए बंद हुए स्कूल
National News inextlive from India News Desk