नेताओं और जूतों का साथ कुछ चोली दामन जैसा होता जा रहा है. आए दिन नेताओं पर फेके जा रहे जूतों के बारे में पढ़ कर तो ऐसा ही लगता है. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुर्शरफ पर दूसरी बार एक मीटिंग में जूता फेंका गया है. हालाकि यह जूता उन्हे लगा नहीं.
पाकिस्तान के एक्स प्रेसीडेंट परवेज मुर्शरफ पर लंदन के पास एक मीटिंग के दौरान एक व्यक्ति ने जूता फेकने की कोशिश की. यह दूसरा मौका है जब उनपर जूता चला है. इसी साल फरवरी में एक व्यक्ति ने ब्रिटेन में ही मुशर्रफ पर जूता फेका था.
जियो न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन के ल्यूटन शहर में कश्मीरियों के एक ग्रुप को संबोधित करने के दौरान मुर्शरफ की तरफ एक व्यक्ति ने जूता फेंका. हालांकि जूता उन्हें लगा नहीं. सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. एक अन्य व्यक्ति ने भी मुशर्रफ के खिलाफ नारेबाजी भी की.
एक्स प्रेसीडेंट ने वर्ष 2008 में पद छोड़ दिया था और सरकार द्वारा महाभियोग चलाए जाने से बचने के लिए वह 2009 से लंदन में रह रहे हैं.
इराकी पत्रकार मुंतजर अल जैदी ने सबसे पहले साल 2008 में अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश पर जूता फेंका था. उसके बाद से नेताओं पर जूता फेंकने का यह सिलसिला चल पड़ा है. गृहमंत्री पी चिदंबरम, पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ की तरफ भी जूता फेंका जा चुका है.
इसे भी पढ़िये
SHOECIDE: जूतों से स्वागत
http://www.inextlive.com/news/Special-Correspondent/SHOECIDE
International News inextlive from World News Desk