क्या है पूरा मामला
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब की अदालत में एक अजीबोगरीब केस सुनने को मिला है। जहां एक तहिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि वह चोरी-छिपे उसकी नौकरानी के साथ गंदी हरकतें करता है। इस महिला ने पति की करतूतों को कैमरे में भी कैद कर लिया। उसने कमरे में ही एक स्पाई कैमरा लगाया था जिसमें साफ देखा जा रहा कि पति अपनी नौकरानी को जबरदस्ती बाहों में पकड़े हुए ह। यही नहीं उसने नौकरानी को किस भी किया और आपत्तिजनक हरकतें करने लगा। पत्नी ने यह वीडियो यू-ट्यूब पर भी अपलोड कर दिया।
वायरल हो गया वीडियो
सऊदी महिला द्वारा वीडियो यू-ट्यूब पर डालते ही यह वायरल हो गया। 12 घंटे के अंदर इसे करीब 25,000 लोगों ने देख लिया। यही नहीं गल्फ कंट्रीज में यह #SaudiWomanCatchesHusbandCheating हैशटैग के जरिए काफी चर्चित भी हो गया। लेकिन पत्नी ने यह कभी नहीं सोचा था कि इस वीडियो से पति को नहीं बल्िक उसे ही सजा मिलेगी। वीडियो सामने आने के सऊदी के बड़े वकील ने महिला के खिलाफ ही केस दर्ज करवा दिया।
1 साल की जेल या भरो फाइन
वकील ने अदालत में यह कहते हुए अर्जी लगाई कि सऊदी कानून के मुताबिक मोबाइल फोन, कैमरा या अन्य किसी टेक्नोलॉजी गैजेट के जरिए किसी को बदनाम किया जाता है तो उसको सजा मिलनी चाहिए। ऐसे में महिला के ऊपर 87 हजार यूरो या फिर 1 साल की जेल की सजा मिली है।
Courtesy : dailymail.co.uk
inextlive from World News Desk
International News inextlive from World News Desk