नई दिल्ली (पीटीआई)। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के दिल्ली स्थित आवास में सुरक्षा से जुड़ा एक मामला सामने आया है। बेंगलुरू के रहने वाले एक व्यक्ति को बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के आवास में कथित तौर पर घुसने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई। सेट्रल दिल्ली स्थित अजीत डोभाल के हाई सिक्योरिटी वाले आवास के गेट से एक लाल रंग की एसयूवी घुसने की कोशिश कर रही थी।

Z+ श्रेणी के तहत सुरक्षित

इस दाैरान एनएसए अजीत डोभाल के घर की रखवाली कर रहे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने कार को रोकते हुए उस व्यक्ति को पकड़ लिया। एनएसए को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कमांडो की शीर्ष Z+ श्रेणी के तहत सुरक्षित किया गया है। घटना के वक्त डोभाल आवास पर ही मौजूद थे।

मानसिक रूप से अस्थिर है

वहीं पकड़े गए उस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उन्होंने कहा कि उसकी पहचान बेंगलुरु के शांतनु रेड्डी के रूप में हुई है। वहीं जब उस शख्स से कुछ सवाल किए गए तो वह जवाब देने की स्थिति में नहीं था। वह मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा है। अधिकारियों ने कहा कि कार नोएडा से किराए पर ली गई थी।

National News inextlive from India News Desk