कोलकाता (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को अपने भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी के घर का दौरा किया। उनका यह दाैरा अवैध कोयला खनन घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से पूछताछ से ठीक पहले हुआ। मुख्यमंत्री ने शांतिनिकेतन, दक्षिण कोलकाता में हरीश मुखर्जी रोड में अभिषेक के निवास पर अचानक से यह विजिट की। उन्होंने अभिषेक के परिवार के साथ लगभग 10 मिनट बिताए। इस दाैरान सीएम ममता अभिषेक की बेटी, उनकी भतीजी के साथ इमारत से निकलती हुई देखी गई।

रुजिरा बनर्जी से पूछताछ करने पहुंची सीबीआई टीम

ममता बनर्जी के निकलते ही केंद्रीय जांच ब्यूरो के अधिकारी रुजिरा बनर्जी से पूछताछ करने के लिए अभिषेक के निवास पर पहुंचे। रुजिरा को रविवार को सीबीआई ने नोटिस दी थी। इससे पहले, रुजिरा ने सोमवार को सीबीआई के नोटिस का जवाब दिया था और कहा था कि वह एजेंसी द्वारा पूछताछ करने के लिए तैयार है। उन्होंने मंगलवार को सीबीआई जांचकर्ताओं को सुबह 11 बजे से 3 बजे के बीच अपने हरीश मुखर्जी रोड आवास पर आने के लिए भी कहा था।

टीम रविवार को अभिषेक बनर्जी के निवास पर गई थी

रुजिरा बनर्जी ने यह भी कहा कि वह इस कारण से अनजान है कि उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है या जांच का विषय है। सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की पांच सदस्यीय टीम रविवार दोपहर अभिषेक बनर्जी के दक्षिण कोलकाता स्थित निवास पर गई थी और नोटिस दिया था। तृणमूल की दूसरी कमांड की पत्नी को केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जब सीबीआई टीम आई थी, तब रुजिरा निवास पर मौजूद नहीं थी।

रूजिरा की बहन मेनका गंभीर भी पूछताछ के लिए तलब

सीबीआई ने रूजिरा की बहन मेनका गंभीर को भी पूछताछ के लिए तलब किया था। महिला अधिकारियों के साथ सीबीआई की एक टीम सोमवार को दोपहर 12 बजे पंचशायर में मेनका के आवासीय परिसर में पहुंची। उमेश कुमार के नेतृत्व में टीम को अनुमति मिलने तक कुछ समय के लिए मुख्य प्रवेश द्वार पर इंतजार करना पड़ा। मेनका कोलकाता के ईएम बाईपास के पास उपोवर लक्जरी कॉम्प्लेक्स (टॉवर -3) में रहती है। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ करीब तीन घंटे तक चली थी।

National News inextlive from India News Desk