मुंबई (एएनआई)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार दोपहर मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात कर सकती हैं। महाराष्ट्र के तीन दिवसीय दौरे पर आई बनर्जी ने मंगलवार को मुंबई में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और संजय राउत से मुलाकात की। इस दाैरान आदित्य ठाकरे ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा था हम मुंबई और महाराष्ट्र में उनका स्वागत करते हैं। हमेशा एक दोस्ती रही है। हम उनसे 2-3 साल पहले भी मिले थे जब वह मुंबई आई थीं। हम उस दोस्ती को आगे बढ़ाने आए हैं। हमने कई मुद्दों पर चर्चा की लेकिन हम यहां मुंबई में उनका स्वागत करने आए हैं।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बनर्जी से मुलाकात नहीं कर सकेंगी ममता बनर्जी
इस बीच, शिवसेना ने एक बयान में बताया कि स्वास्थ्य कारणों से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बनर्जी से मुलाकात नहीं करेंगे। बयान में कहा गया, "स्वास्थ्य के मुद्दों के कारण, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे अपने दो दिवसीय मुंबई दौरे के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात नहीं करेंगे। ममता ने ऐलान किया था कि वह कई मुद्दों पर सीएम से मुलाकात करेंगी। मुंबई जाने से पहले टीएमसी प्रमुख दिल्ली में थी। उनके राष्ट्रीय राजधानी दौरे के दौरान कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद, हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर और जद (यू) के पूर्व राज्यसभा सांसद पवन वर्मा टीएमसी में शामिल हुए।

National News inextlive from India News Desk