पॉलिटिक्स में एंट्री लेंगी मल्लिका
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत आजकल अपनी फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स को लेकर काफी बिजी चल रही हैं. इस फिल्म में वह अनुपम खेर, ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह, आशुतोष राणा और राजपाल यादव जैसे मंझे हुए कलाकारों के साथ काम कर रही हैं. इसी बीच मल्लिका ने असल राजनीति में कदम रखने के संकेत दिए हैं. मल्लिका ने कहा 'अगर मुझे उपयुक्त मंच मिला तो मैं राजनीति में जरूर आना चाहूंगी. मैं महिलाओं के लिए भी बहुत कुछ करना चाहती हूं, वो भी करूंगी.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं नरेंद्र मोदी जी से खासा प्रभावित हूं. वे अच्छा काम कर रहे हैं. मैं ही नहीं पूरा देश उनसे प्रभावित है.'
विवादों से घिरी है डर्टी पॉलिटिक्स
मल्लिका शेरावत की अपकमिंग फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स रिलीज होने से पहले ही विवादों से घिर चुकी है. इस फिल्म को भंवरी हत्याकांड से जुड़ा बताया जा रहा है. इस फिल्म में मल्लिका एक महिला अनोखी देवी का किरदार निभा रहीं हैं जो आगे बढ़ने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. इसके साथ ही इस फिल्म के एक पोस्टर में मल्लिका तिरंगे को अपने शरीर पर लपेटकर एक लाल बत्ती गाड़ी के ऊपर बैठा दिखाया गया है. इस पोस्टर को लेकर विवाद पैदा हो चुका है.Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk