देश के गृह मंत्री उमर नसीर ने ट्वीट किया कि अदीब पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया है और उन्हें जेल में रखा गया है।

यामीन पिछले महीने एक हमले में बाल-बाल बच गए थे. जिस नाव में वह सफ़र कर रहे थे उसमें बम धमाका हुआ था।

इस धमाके में यामीन की पत्नी, एक सहयोगी और एक अंगरक्षक घायल हो गए थे।

मालदीव में हाल के वर्षों में राजनीतिक संघर्ष बढ़ा है।

मालदीव के उपराष्ट्रपति गिरफ़्तार

राष्ट्रपति पद पर यामीन की नियुक्ति भी विवादों में रही है।

पिछले दिनों राष्ट्रपति ने रक्षा मंत्री को हटा दिया था।

धमाके की जांच के दौरान भी कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया था।

पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि अदीब को विदेश दौरे से लौटने के बाद गिरफ़्तार कर लिया गया।

International News inextlive from World News Desk