करोड़ो रुपये के घोटाले में पूछताछ
कुआलालंपुर (रॉयटर्स)। स्टेट फंड द्वारा संचालित 1मलेशिया डेवलपमेंट बेर्हद में हुए करोड़ो रुपये के घोटाले को लेकर मलेशिया की एंटी करप्शन एजेंसी इन दिनों पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक पर काफी सख्त है। पुलिस नजीब के घर और 1एमबीडी से जुड़े कई जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही है। इस मामले की जांच कर रहे एंटी करप्शन कमीशन पैनल के एक सदस्य ने बताया कि कमीशन को सबूत मिले हैं कि 1 एमडीबी की पूर्व सहायक कंपनी एसआरसी इंटरनेशनल से नजीब के खाते में करीब 10.6 मिलियन डॉलर रुपये ट्रांसफर किए गए थे और कमीशन जल्द ही इन पैसों को लेकर नजीब से पूछताछ करेगी।
मंगलवार को देंगे जवाब
रॉयटर्स के एक सूत्र ने शुक्रवार को राजधानी कुआलालंपुर में नजीब के घर पर कमीशन के कुछ अधिकारियों को देखा। सूत्रों में से एक ने कहा, 'वे एसआरसी से संबंधित पूछताछ करने के लिए अगले हफ्ते मंगलवार को एमएसीसी में शामिल होने के लिए नजीब को नोटिस जारी कर रहे थे।' इसके अलावा दो अन्य सूत्रों ने बताया कि नजीब के खिलाफ मिले साबूत को लेकर कमीशन ने तुरंत पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर दिया।
वकील ने कोई बयान नहीं दिया
हालांकि नजीब के प्रवक्ता ने अभी तक ट्रांस्फर किए गए पैसे को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। इसके अलावा नजीब के वकील हरपाल सिंह ग्रेवाल ने भी इस मामले में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। गौरतलब है कि गुरुवार को पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक के घर पर छापेमारी की। रजाक के खिलाफ मलेशिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने भ्रष्टाचार की जांच के आदेश दिए थे। इस मामले में हाल ही में क्षमादान पर जेल से बाहर निकले अनवर इब्राहिम ने कहा कि पूर्व पीएम नजीब रजाक जल्द ही भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जायेंगे।
125 साल की बुजुर्ग की कहानी सुनकर दंग रह जाएंगे आप
एक बार फिर रूस जा रहे पीएम मोदी, तीन बार पहले भी हो चुका दौरा
International News inextlive from World News Desk