पुलिस काफी दिनों से तलाश रही
कुआलालंपुर (एपी)। मलेशियाई पुलिस का कहना है कि राज्य निवेश निधि 1 एमडीबी में हुए घोटाले का मस्टरमाइंड और मशहूर बिजनेसमैन लो ताक झो किसी अनजान रास्ते से मकाउ फरार हो गया। बता दें कि पुलिस काफी दिनों से लो ताक को तलाश रही थी। पुलिस प्रमुख मोहम्मद फूजी हारून ने बुधवार को कहा कि लो के पास कई पासपोर्ट हैं, यही कारण है कि उन्हें उसे ढूंढने में मुश्किल हो रही है। 1 एमडीबी की स्थापना तत्कालीन प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने की थी, इस संस्था में अरबों रुपये के घोटाले हुए, जिसकी जांच अमेरिका समेत कई देशों में की गई।
भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने कई बार पूछताछ की
पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक इस मामले में आरोपी हैं। इस घोटाले की जांच के सिलसिले में अब तक पूर्व रजाक और उनकी पत्नी रोसमा मंसूर से भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने कई बार पूछताछ की है लेकिन दोनों ने घोटाले के आरोप को नकार दिया है। बता दें कि भ्रष्टाचार मामले में अब तक मलेशिया में कई जगहों पर छापेमारी भी की जा चुकी है। रेड के दौरान पुलिस ने अलग अलग जगहों से पैसों, आभूषण और लक्जरी हैंडबैग समेत कई महंगे सामान के रूप में करीब अरबों की संपत्ति बरामद किये हैं।
देश से बाहर जाने पर रोक
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप के चलते ही उन्हें आम चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 92 वर्षीय महातिर मुहम्मद देश के प्रधानमंत्री बने। नई सरकार ने घोटालों की जांच के आदेश दिए। महातिर सरकार ने नजीब के देश से बाहर जाने पर भी रोक लगा दी है।
10 मिलियन डॉलर के घोटाले में एंटी करप्शन टीम का सामना करेंगे पूर्व मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रजाक
पूर्व मलेशियाई पीएम का छुपा खजाना हुआ जब्त, जान कर हैरान रह जायेंगे कीमत है
International News inextlive from World News Desk