कैबिनेट मंत्रियों के वेतन में कटौती
कुआलालंपुर (रॉयटर्स)। प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने बुधवार को घोषणा की है कि मलेशिया में जल्द ही कैबिनेट मंत्रियों के वेतन में 10 प्रतिशत तक की कटौती की जायेगी। पुत्रजया में पहली कैबिनेट मीटिंग के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए महातिर ने कहा, इस कदम से साफ पता चलता है कि हम देश की वित्तीय समस्याओं पर ध्यान दे रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'नई सरकार कुछ प्रोजेक्ट की समीक्षा और कैबिनेट मंत्रियों के वेतन में कटौती कर देश के कर्ज को कम करना चाहती है, जो 1 ट्रिलियन रिंगगिट यानी कि करीब 250 बिलियन डॉलर तक पहुँच गया है।
देश पर इतना कर्ज
इसके अलावा महातिर ने यह भी बताया कि देश का कर्ज वर्तमान जीडीपी का 65 प्रतिशत हो गया है। बता दें कि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने बताया था कि देश का कर्ज उनकी सरकार में जीडीपी के 55 प्रतिशत से नीचे भी था। गौरतलब है कि मलेशिया में सत्ता संभालने महातिर देश हित में अब तक कई अहम फैसले ले चुके हैं। इन दिनों भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मलेशिया में उनका सख्त रवैया देखा जा रहा है।
पूरी दुनिया में महातिर का चर्चा
मलेशिया चुनाव में 92 साल के बुजुर्ग ने वो कर दिखाया है, जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। पूर्व मलेशियाइ प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने मलेशिया के आम चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल की। पूरे 6 दशक बाद महातिर मोहम्मद ने सत्ता में वापसी की है। उन्होंने देश के सातवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। चुनाव आयोग के अनुसार, महातिर की पाकातान हारापन पार्टी ने चुनाव में 115 सीटों पर जीत हासिल की, जो सरकार बनाने के लिए आवश्यक 112 सीटों की तय सीमा से अधिक थी। 92 साल के महातिर ने बारिसन नेशनल (बीएन) गठबंधन को चुनावों में करारी शिकस्त दी है। बता दें कि ये पार्टी पिछले 60 सालों से सत्ता में बनी हुई थी।
मलेशिया चुनाव जीतकर दुनिया के सबसे बुजुर्ग प्रधानमंत्री बने महातिर
मलेशियाई पूर्व पीएम नजीब से करोड़ो के घोटाले में हुई पूछताछ
International News inextlive from World News Desk