कुआलालंपुर (एएफपी)। मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक की मुसीबतें आए दिन बढती जा रही हैं। राज्य निधि में हुए अरबों रुपये के घोटाले की जांच के दौरान मलेशियाई पुलिस ने गुरुवार को बताया कि पूर्व पीएम नजीब रजाक पर अपने बैंक खाते में करोड़ों रुपये ट्रांसफर करने से संबंधित मनी लौन्ड्रिंग के 21 नए आरोप लगाए गए हैं। बता दें कि भ्रष्टाचार मामले को लेकर पुलिस ने नजीब को बुधवार को गिरफ्तार किया था और उम्मीद है कि भ्रष्टाचार विरोधी जांचकर्ता उन्हें आज यानी कि गुरुवार को अदालत में पेश करेंगे।
पहले से ही सात केस दर्ज
बता दें कि भ्रष्टाचार मामले को लेकर नजीब मई में चुनाव हार गए थे। उनके खिलाफ राज्य निधि 1 एमडीबी में हुए घोटाले से संबंधित सात केस पहले से ही दर्ज हैं लेकिन ऑब्जर्वर का कहना है कि उनके खिलाफ लगे नए आरोप बहुत ही गंभीर हैं। पुलिस ने नजीब से गुरुवार की सुबह पूछताछ की। इसके बाद, उप राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख नूर रशीद इब्राहिम ने एक बयान में कहा कि नजीब पर 681 मिलियन अमेरिकी डॉलर अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करने से संबंधित 21 नए आरोप तैयार किये गए हैं। उन्होंने कहा कि एंटी-मनी लॉंडरिंग कानूनों के तहत आरोप अवैध धन के अधिग्रहण, उपयोग और ट्रांसफर करने से संबंधित हैं।
कई बार हो चुकी गिरफ्तारी
नजीब पर पहले ही मनी लॉंडरिंग, ट्रस्ट के आपराधिक उल्लंघन और अपनी पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है। हालांकि नजीब का इन आरोपों पर कहना है कि वह किसी भी भ्रष्टाचार के मामले में शामिल नहीं हैं। बता दें कि नजीब रजाक और उनका परिवार मई से ही 1 मलेशिया विकास बेरहाद (1 एमडीबी) नाम के स्टेट फंड में हुए अरबों डॉलर के घोटाले को लेकर जांच की प्रक्रिया से गुजर रहा है। इस मामले में अब तक कई बार नजीब की गिरफ्तारी हो चुकी है।
अरबों डॉलर के घोटाले में पूर्व मलेशियाई पीएम नजीब रजाक निर्दोष साबित
भ्रष्टाचार के एक और मामले में मलेशिया के पूर्व पीएम नजीब रजाक की फिर हो सकती है गिरफ्तारी
International News inextlive from World News Desk