मलेशिया के प्रधानमंत्री ने दी जानकारी
इससे पहले, रूस समर्थक विद्रोहियों के नेता ने यूक्रेन में मौजूद मलेशिया के जांचकर्ताओं को उड़ान 17 के दोनों ब्लैक बाक्स सौंपने पर सहमति जताई थी. मलेशिया के प्रधानमंत्री ने यह खुलासा किया था. प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने बताया कि फोन पर उनकी विद्रोही नेता एलेक्सेंडर बोरोदई के साथ जो सहमति बनी है उसके तहत स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांचकर्ताओं को उस जगह जाने दिया जाएगा जहां मलेशिया एयरलाइंस का विमान गिरा है. यह विमान बृहस्पतिवार को क्वालालंपुर से एम्सटर्डम जा रहा था और यह पूर्वी यूक्रेन में गिर गया. इस विमान में 298 लोग सवार थे.
यूएनएससी हुई जांच पर सहमत
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा समिति ने विमान हादसे की अंतरराष्ट्रीय जांच के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस प्रस्ताव को ऑस्ट्रेलिया ने पेश किया था. इस प्रस्ताव पर रूस ने भी सहमति दे दी है. इस विमान में सवार सभी 298 लोगों की मौत हो हई है. यूक्रेन में हुए विमान हादसे की उच्च स्तरीय जांच के लिए मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वोटिंग होगी. संयुक्त राष्ट्र में यदि ये प्रस्ताव पास हो जाता है तो ग्लोबल लेवल पर एजेंसियां घटना स्थल की जांच कर सकेंगी. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मलेशिया एयरलाइंस दुर्घटना के जांचकर्ताओं के हादसा स्थल पर बिना किसी रोकटोक के पहुंचने के संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया है.
आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी
इस बीच, आरोप प्रत्यारोप का दौर भी़ जारी है. यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन हत्यारों के साथ खड़े हैं. विमान हादसे पर रूसी जानकारों का कहना है कि यूक्रेन के सैनिकों ने सैन्य अभ्यास के दौरान ही मलेशिया के MH17 विमान को मार गिराया. प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने यह भी बताया कि फोन पर उनकी विद्रोही नेता एलेक्सेंडर बोरोदई के साथ जो सहमति बनी है, उसके तहत स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांचकर्ताओं को उस जगह जाने दिया जायेगा जहां मलेशिया एयरलाइंस का विमान गिरा है. यह विमान बृहस्पतिवार को क्वालालंपुर से एम्सटर्डम जा रहा था और यह पूर्वी यूक्रेन में गिर गया. इस विमान में 298 लोग सवार थे. रूसी सीमा के समीप पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्स्कक्षेत्र में करीब 25 किलोमीटर के इलाके में विमान का मलबा बिखरा पड़ा है. मलेशियाई यात्री विमान एमएच 17 बृहस्पतिवार को एम्सटर्डम से क्वालालंपुर के लिए उड़ान भरते समय बीच रास्ते में यूक्रेन के हवाई क्षेत्र में पहुंचते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
International News inextlive from World News Desk